सेवा परमो धर्म: मेकल क्लब का समाज को उत्कृष्ट संदेश
अनूपपुर( अविरल गौतम )अंतर्मन को व्यथित कर देने वाली इस महामारी में जहां लोगों ने अपनों को खोया है वहीं पर मानवीय संवेदना को झकझोर देने वाली स्थितियाँ भी हमने देखी है | कोरोना कर्फ्यू के दौरान मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को भूख से परेशान होते भी देखा है क्योंकि सभी दुकाने, होटल व रेस्टोरेंट बंद रहते थे परिजन इधर-उधर भटकते थे पर उनको कुछ खाने की व्यवस्था हो नहीं पाती थी न ही उनकी कोई वैकल्पिक व्यवस्था थी | ऐसी स्थिति में अनूपपुर नगर में एक स्पोर्ट्स क्लब के साथ समाज सेवा के रूप में कार्य करने वाले नगर के प्रबुद्ध लोगों के संगठन ने पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश द्विवेदी जी की प्रेरणा से अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों व परिसर में उपस्थित अन्य जरूरतमंद लोगों के लिए प्रत्येक दोपहर गुणवत्ता युक्त शुद्ध भोजन वितरित करने का बीड़ा उठाया | यह ईश्वरीय कार्य मेकल क्लब के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं के श्रम से तैयार होकर प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे अस्पताल के प्रांगण में पूर्ण सावधानी के साथ भोजन को पैकेट के रूप में वितरित किया जाता रहा है | पैकेट में 10 पूड़ी, अचार, सब्जी व मीठे के रूप में गुड रहता है|
वास्तव में इस संक्रमण काल में जब व्यक्ति अपनों का नहीं कर पाता तब वसुधैव कुटुंबकम के सूत्र का अनुसरण करने वाले मेंकल क्लब के सच्चे सिपाही किसी देवदूत से कम नहीं है |
मेकल क्लब के सचिव श्री रईस खान जी ने बताया कि इस कार्य को करने के लिए हम सिर्फ माध्यम है करने वाला तो ऊपर वाला है तो फिर हम काम में क्यों कंजूसी करें हमें जो अच्छा से अच्छा लगा हमने लोगों को खिलाया | हमारे सभी मित्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया | पूड़ी, सब्जी, अचार, गुड तो हमें नियमित रूप से पैक कर दिए | 25 अप्रैल से निर्बाध रूप से संचालित इस सेवा कार्य में हमने खीर, सिंवई, पुलाव, छोले, पनीर, फल इत्यादि सभी कुछ बांटने की भी कोशिश की है | 25 अप्रैल को हमने यह सेवा कार्य 60 पैकेट से प्रारंभ किया था | 26 ही को हमें यह महसूस हुआ की भोजन की आपूर्ति हेतु पैकेट और लगेंगे तो हमने यह पैकेट 150 कर दी और 28 तारीख से लगातार 250 भोजन के पैकेट बांटे जा रहे हैं | सेवा कार्य का आज 35वां दिन है | जिसमें आज क्लब के माध्यम से अस्पताल प्रांगण में भोजन के पैकेट के अलावा खीर व फल बांटने की कल योजना बनी थी और आज बांटी जा रही है एचएएमएआरई आईएस सेवा कार्य का कल अंतिम दिन होगा क्योंकि 1 जून 2021 एसई लॉकडाउन केएचयूएलएनई की संभावना है |
आज के भोजन वितरण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री राकेश द्विवेदी जी, जिला प्रचारक श्री वीरेन जी, जिला संघचालक श्री दुर्गेंद्र भदोरिया जी, जिला कार्यवाह श्री राकेश शुक्ला, जी विभाग सामाजिक समरसता प्रमुख श्री राजेंद्र तिवारी जी, श्री नारायण केवट जी ,मेकल क्लब के प्रेरणा स्रोत श्री ओम प्रकाश द्विवेदी जी, मेकल क्लब के अध्यक्ष श्री आशुतोष त्रिपाठी जी, सचिव श्री रईस खान जी साथ ही मेंकल क्लब के सदस्य श्री धर्मेंद्र चौबे श्री राम नारायण पटेल जितेंद्र केशरवानी, श्री परेश गुप्ता, अजय सिंह पीआरटी नर्सिंग कॉलेज के संचालक डॉक्टर देवेंद्र कुमार तिवारी उपस्थित रहे