भाजपा द्वारा कोविड केयर सेंटर को सौंपा गया भाप लेने वाली मशीन
अनूपपुर( अविरल गौतम) देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 वर्ष एवं दूसरे पंचवर्षीय के दो वर्ष पूर्ण होने पर सेवा दिवस मनाने भाजपा द्वारा हर गांव मण्डल स्तर पर विभिन्न आयोजनों के माध्यम से मास्क वितरण, तापमान मापने व फल वितरण जैसे विभिन्न कार्यक्रम किये। प्रदेश के लोकप्रिय मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा प्रदान किए गए 100 से अधिक भाप लेने वाली मशीन को भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम ने टीम के साथ कोतमा पसान अनूपपुर जैतहरी तथा अन्य कोविड केयर सेंटर में पहुंचकर भाप लेने की मशीन मरीजों को वितरित कर सेवा महा अभियान मनाया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा कि सुशासन और पारदर्शिता के प्रतीक यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के सफलतम 7 वर्ष पूर्ण होने पर “सेवा ही संगठन” के ध्येय को बताया कि भारतीय जनता पार्टी “सेवा ही संगठन” के अंतर्गत सभी वार्डो में सेवा कार्य किया गया इसी क्रम में पूरे जिले के ग्रामीण स्तर पर मास्क ,सैनेटाइजर, सूखा राशन व आवश्यक वस्तुओं आदि का वितरण किया तथा जनता के बीच जाकर कोरोना संबंधित गाइडलाइन का पालन करने का भी आग्रह किया व टीकाकरण करवाने के लिए भी प्रेरित किया ।
भाजपा सरकार की साफ नियत और सुदृढ़ निर्णयों से मोदी सरकार ने बीते 7 वर्षों में अभूतपूर्व परिर्वतन किया है, जिसका देश और हम सभी साक्षी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के लोकप्रिय मंत्री बिसाहू लाल सिंह के मनसा अनुरूप इस संकट की घड़ी में संक्रमण से संक्रमित मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सके उस उद्देश्य को पूरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी संगठन जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम के नेतृत्व में जिले भर में बड़े पैमाने पर सेवा कार्य किया गया मंत्री द्वारा प्रदान किए गए भाप मशीन को मरीजों और डॉक्टरों तक पहुंचाने तथा तमाम मरीजों से उनका हालचाल लेते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की मंगल कामना की
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल गुप्ता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामअवध मंडल अध्यक्ष शिवरतन बर्मा भाजपा नेता सिद्धार्थ शिव सिंह सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र वर्मा के अलावा अन्य भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई