कोरोना जाँच शिविर में सहयोग कर रहे हैं कोरोना वालंटियर्स
अनूपपुर (अविरल गौतम )28 मई 2021/ जिले में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए जन अभियान परिषद के पंजीकृत वालंटियर्स ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोरोना जांच षिविर आयोजित करवाने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इस क्रम में विकासखण्ड कोतमा अंतर्गत कोविड जांच केन्द्र सीएलके बिजुरी में जन अभियान परिषद के कोरोना वालंटियर्स मुकेश गौतम, नजीर खान, महेन्द्र कुमार यादव, सबीहा बानो, प्रभा महरा, प्रेमवती सिंह, बीरन सिंह एवं अभिषेक शुक्ला के द्वारा कोविड जांच केन्द्र में व्यवस्था संभालने में सहयोग प्रदान किया गया। साथ ही लोगों को सामाजिक दूरी बनाने के लिए प्रेरित किया गया।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत छिल्पा में कोरोना टेस्ट शिविर के आयोजन के दौरान कोरोना वालंटियर्स अजय शर्मा व अंकित प्रजापति ने व्यवस्थाएं बनाने में सहयोग प्रदान किया। फलस्वरूप गांव के 82 लोगों का टेस्ट किया गया, जिसमें 3 पॉजीटिव पाए गए। जबकि विगत दिनों ग्राम देवरी में लगाए गए कैम्प में, कोरोना वालंटियर्स ओमवती व रोशनी सोनी द्वारा सहयोग दिया गया और उपस्थित लोगों को निःशुल्क मॉस्क बाँटे गए। टीकाकरण केंद्र राजेन्द्रग्राम में हिमांशू सोनी व उनके सहयोगी, मुकेश गौतम अभिषेक शुक्ला बिजुरी में, दीपेश जैन,ज्ञान सिंह,दीपिका कोतमा,सुमिता शर्मा ,जय कुमार राजनगर में तथा अनिल मिश्र संजयनगर में तथा रश्मि खरे चचाई में लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
कोरोना वालंटियर्स राजेन्द्रग्राम में 18 से 44 उम्र के 35 लोगो को प्रेरित कर टीकाकरण करवा चुके हैं। जिसमें कुछ कोरोना वालेंटियर्स भी शामिल है। कोरोना वालेंटियर सचिव कुमार की अगुवाई में ग्राम करौंदी में जनता कर्फ्यू लगाकर रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है। वालेंटियर गोपिका तिवारी ग्राम अमदरी में ,रामप्रसाद जयसवाल ग्राम जर्राटोला में,क्रष्ण कुमार जयसवाल जरियारी में राशन दुकानों के सामने सामाजिक दूरी बनाककर सामग्री वितरण करने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
ग्राम पंचायत धनगवां पूर्वी में कोरोना वॉलिंटियर दुर्गा दत्त तिवारी के द्वारा कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों के घर जाकर मास्क तथा दवाई किट उपलब्ध कराए गए तथा उन्हें समझाया गया कि घर से बाहर ना निकलें और मास्क लगाकर रखें तथा एक दूसरे से दूरी बनाए रखें। गांव को कोरोना मुक्त बनाने के लिए कोरोना वालंटियर्स दुर्गा दत्त तिवारी, रवि दत्त तिवारी, दिनेश विश्वकर्मा कोरोना मुक्त गांव करने के लिए प्रयास कर रहे हैं तथा लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। इसी प्रकार विकासखंड जैतहरी के ग्राम पंचायत मेडियारास में कोरोना वालंटियर्स मोहन सिंह के द्वारा ग्राम पंचायत चकेठी के अंतर्गत मौहार टोला ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण के दौरान दीवाल लेखन के माध्यम से गांववासियों को जागरूक किया और बिना मास्क वाले व्यक्तियों को समझाया एवं सभी को मास्क लगाने एवं वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया।