December 6, 2025

भाजपा महिला मोर्चाके प्रयास से चचाई में 560 व्यक्तियों का टीकाकरण संपन्न

0
IMG-20210528-WA0051

चचाई। अविरल गौतम।भाजपा महिला मोर्चाके प्रयास से चचाई में आज दिनाकः 28 को 110 व्यक्तियो का टीकाकरण हुआ कुल 560 व्यक्तियों का टीकाकरण संपन्न। मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के सहयोग से ऑफीसर्स क्लब में कोविड-19 के टीकाकरण का आयोजन 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए किया गया जिसमें चचाई ओपीएम धनपुरी विवेक नगर मेडिया रास कैल्होरी आदि के निवासियों ने टीकाकरण का लाभ लिया ।इस आयोजन के लिए अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र के मुख्य अभियंता श्री एन के तिवारी साहब , श्रीमती सविता तिवारी का विशेष योगदान रहा है।कोरोना प्रभारी ओपी शर्मा के के खरे साहब कैलहॉरी ग्राम पंचायत जनपत पंचायत अध्यक्ष मीना तनवर, पंचायत सचिव पुष्पेंद्र पान्डे, जीतू परिहार, गोविंद यादव एवं भागवत तथा अनूपपुर स्वास्थ्य विभाग के जिम्मी शर्मा सी एच ओ पटेल कृष्णा प्रजापतिANM,अनामिका महडिक आशा सहयोगिनी,दीपाली कोल आशा कार्यकर्ता,सरोज सिंह आशाकार्यकर्ता,कंचन गुप्ता आशा कार्यकर्ता सभी का बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद करते हुए इस कार्यक्रम में सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *