अंधेर पंचायत चौपट राजा, सरपंच सचिव की तानाशाही और मनमानी से हलकान हो रही जनता
अनूपपुर (अविरल गौतम) जिले में ग्राम पंचायत बलिया बड़ी में हर कार्य सरपंच सचिव की मिलीभगत से मनमाना पूर्ण किया जाता हैं जिससे ग्रामवासी काफी पीड़ित रहते हैं जो भी कार्य होता हैं उसका भगवान ही मालिक हैं सगर कोई ग्रामवासी कार्य को लेकर आपत्ति दर्ज करआता हैं तो उनका कहना रहता कि आप कौन होते हो पूछने वाले जहाँ शिकायत करना हो कर दो हम देख लेंगे इस पंचायत का हाल अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा हाल है मनरेगा के तहत ग्रेवलमार्ग सड़क का निर्माण किया गया है। जो कि गुणवत्ता विहीन कार्य कराया गया हैं। जो शासन की गाइडलाइन के अनुरूप नहीं बनाया गया है। ग्राम पंचायत में जो भी कार्य स्वीकृति होता हैं तो सरपंच और सचिव के माध्यम से एक ही ठेकेदार को कार्य सौप दिया जाता हैं वह ठेकेदार कार्य अच्छा करे या न करे दिया जिसके कारण ग्राम पंचायत बेलिया बड़ी में शासन द्वारा मनरेगा का कोई भी कार्य सही नहीं किया जाता है। पंचायतों के काम मे जेसीबी के माध्यम से कार्य करवाकर मजदूरों के हक पर डाका डाला जाता हैं। पंचायत में जो पानी का टैंकर दिलीप जयसवाल द्वारा जो दिया गया था। उस टैंकर को सालों से कबाड़ बना रखा हुआ है। जिससे ग्राम पंचायत की लापरवाही बरती गई है। और साथ ही ग्राम बेलियाया बड़ी जो गौशाला का निर्माण किया गया है। वह शासन की गाइड लाइन में नहीं बनाया गया है और गौशाला का कार्य पूर्ण हो गया है। जिसमें सरपंच और सचिव की पूर्ण लापरवाही है शासन की आई योजनाओ का पूर्ण रूप से उल्लंघन होता है। और साथ ही आज इतनी बड़ी महामारी फैली है। जिसमें सरपंच और ना सचिव का ध्यान है और ना शासन प्रशासन का। वही ग्राम बलिया बड़ी में कई कोरोना मरीज होने के बाद भी लोग लापरवाही करते हैं। अभी हाल में ही कोरोना चेक कराया गया है जिसमें 4 मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है जिसमें संस्कार मिश्रा पिता संजय मिश्रा है। जिनकी जनरल दुकान है जो अभी भी खुली रहती है जिससे ना सरपंच ना सचिव का ध्यान है। जिसके कारण कई लोग संक्रमित हो सकते हैं इस तरह गांवों में संपूर्ण लापरवाही चल रही रही हैं नट यहाँ पर मास्क का उपयोग हो रहा हैं न सामाजिक दूरी सोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा है। ऐसे में ग्राम पंचायत को कोरोना से कैसे मुक्त करा पायेंगे देखने वाली बात होगी।