November 23, 2024

अचानक पहुंचे अमृता हॉस्पिटल कलेक्टर डॉक्टर सत्येंद्र सिंह कहां तत्काल आयुष्मान बोर्ड लगवाएं

0

शहडोल (अविरल गौतम) कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने आज जनपद पंचायत सोहागपुर के अमृता हाॅस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि, कोविड-19 से संक्रमित 06 मरीज भर्ती है जिसमें से 02 आयुष्मान कार्ड़धारी है जिन्हें आयुष्मान की सुविधाएं दी गई है साथ ही 04 अन्य मरीज भर्ती है। कलेक्टर ने अमृता हाॅस्पिटल के प्रबंधक को निर्देशित किया कि चिकित्सालय के बाहर आयुष्मान कार्डधारियों को 05 लाख रूपये तक की निःषुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने संबंधी फ्लैक्स लगाएं जिससे लोगों को जानकारी हो सकें कि, यहां पर उक्त सुविधा सुलभ है।

बताया गया कि, इस चिकित्सालय में कोविड के 20 बेड बनाए गए है जिसमें 11 बेड आक्सीजनयुक्त तथा 09 आइसोलेटेड बेड है। इसी प्रकार चिकित्सालय में आईसीयू के 10 बेड् उपलब्ध है। कलेक्टर ने मरीजो के चिकित्सालय में आने उन्हें भर्ती करने और सुविधाएं उपलब्ध कराने की विधिवत जानकारी लेते हुए प्रबंधन को निर्देशित किया कि आपका चिकित्सालय ग्रामीण क्षेत्र पिपरिया में स्थिति है यहां के सरपंच और सचिव से सहयोग लेकर इस गांव के लोगों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराएं, वैक्सीनेशन के कार्य में सहयोग दें तथा इस गांव के पात्रताधारी लोगों को आयुष्मना कार्ड बनवाने में सहयोग करे जिससे उनको आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल सकें। उन्होने कहा कि किल कोरोना अभियान के चैथे चरण में बढ चढकर सहयोग करे तथा पिपरिया के ग्रामीणो को चिकित्सा की सुविधा में कठिनाई न हो इसका भी ध्यान रखते हुए गांव के लोगों की मानवीयता के साथ चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *