November 22, 2024

कमलनाथ के खिलाफ भाजपा ग्रामीण मंडल अनूपपुर ने ज्ञापन सौंपते हुए कराया एफ आई आर

0

अनूपपुर अविरल गौतम चचाई। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने पिछले कुछ दिनों के भीतर जिस प्रकार से देश विरोधी बयान दिए हैं और आगजनी जैसी घटनाओं के लिए अपने लोगों को प्रोत्साहित करने वाला वार्तालाप किया है तथा कोरोना संकट को लेकर समाज में भय का वातावरण बनाने के लिए झूठी बयानबाजी की है, इन सब बातों को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता कमलनाथ के विरुद्ध प्रदेशभर के थानों में एफ आई आर. कराएंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों में श्री कमलनाथ ने कुछ गंभीर बयानबाजी की है उन्होंने इंडिया कोविड जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके पूरी दुनिया में भारत की बदनामी कराई है। इस प्रकार के बयान देशद्रोह की श्रेणी में आते हैं ।कुछ दिन पूर्व ही कमलनाथ ने अपने विधायकों और अन्य नेताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंस के दौरान किसानों के विषय को लेकर साफ-साफ कहा कि यह आग लगाने का मौका है, आग लगाओ। इसे भी भाजपा ने बहुत गंभीरता से लिया है। यह समाज में दंगे भड़काने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करने वाली बातचीत थी ।इसे लेकर भी मुकदमे दर्ज कराए जाएंगे ।कोरोना को लेकर जिस प्रकार से कमलनाथ भय का वातावरण बना रहे हैं वह समाज के लिए घातक है ।देश और प्रदेश को बदनाम करने की उनकी साजिश के विरोध मैं भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

कमलनाथ की इन समाज और देश विरोधी हरकतों के खिलाफ
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा ने कोविड गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वह 5 से अधिक की संख्या में एफ आई आर कराने नहीं जाएंगे ।इसी प्रकार से पुतला दहन में भी कोविड गाइडलाइन का पूरा पालन करते हुए भाजपा ग्रामीण मंडल अनूपपुर अध्यक्ष सत्यनारायण फूक्कू सोनी, मंडल उपाध्यक्ष सुभाष मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष सियालाल कोल, भाजपा ग्रामीण मंडल मीडिया प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा, सरपंच अनिल रौतेल के द्वारा थाना प्रभारी चचाई बीएन प्रजापति को ज्ञापन सौंपते हुए एफ आई आर किए जाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *