अवैध शराब ठिकानों पर दबिश दौरान 15 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 22 लीटर हाथ भट्टी शराब की जप्त
बुढ़ार। 24 मई को शहडोल जिले के वृत्त बुढार में कलेक्टर डाँ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार राजोरे के मार्गदर्शन में आबकारी उप निरीक्षक सुनील सिंह चंदेल अभियान चलाकर अवैध शराब ठिकानों पर विशेष अभियान के तहत दबिश दी गई , धनपुरी चीप हाउस में गुड़िया बाई के कब्जे से 5 लीटर हाथ भट्टी शराब , इंदिरा नगर अमलाई रामकली के कब्जे से 5 लीटर हाथ भट्टी शराब, सिरोंजा में रघु के कब्जे से 5 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं कृष्णा प्रजापति के कब्जे से 5 लीटर हाथ भट्टी शराब, नौगांवा में सुंदर लाल यादव के कब्जे से 2 लीटर एवं 15 केजी महुआ लाहन जब्त कर प्रकरण कायम किया गया। देशी एवं विदेशी शराब दुकानें का किया निरीक्षण वृत्त बुढार में सघन गश्त कर देशी /विदेशी शराब दुकानों कौ चैक किया गया जो पूर्णतः बंद पाई गई नगरीय क्षेत्र में लाकडाऊन होने के कारण नगर पंचायत बुढार, बकहो एवं नगरपालिका धनपुरी के अनेक वार्डों में गस्त किया गया।
05 प्रकरणों में 15 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 22लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त हुआ ।
आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 कीधारा 34(1)क एवं च तहत कार्यवाही की गई।
कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक सुनील सिंह चंदेल के नेतृत्व में की गई। धरपकड़ अभियान में सहयोगी आबकारी आरक्षक राजेंद्र सिंह एवं आबकारी आरक्षक श्री बाबूलाल नापित साथ रहे।