लॉकडाउन में बिजली कटौती को लेकर उपभोक्ता परेशान।
शहडोल । (अविरल गौतम) जहां एक ओर पूरा देश कोविड 19 जैसी महामारी से जूझ रहा है, लॉकडाउन,जनता कर्फ्यू, जैसे नियमो का पालन घर में रहकर कर रहा है उसके सामनें कई समस्यायें हैं । इनमें से इन दिनों बिजली कटौती की समस्या कई स्थानों कई ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आमजन के लिये मुसीबत बनी है । राज्य सरकार की ओर से भी उपभोक्ताओं को 24 घंटे घरेलू बिजली आपूर्ति देने की बात खोखली नजर आ रही है। हालात यह है कि कई स्थानों 15-20 घंटे तक बिजली की आपूर्ति बाधित है। कुछ ऐसा ही इन दिनों जिले गोहपारू सबस्टेशन का हाल है जहां अधिकारियों की लापरवाही के चलते पिछले कई दिनों से हो रही अघोषित विद्युत कटौती से आमजनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी शिकायत कई बार कस्बे के लोगों द्वारा अधिकारियों से की गई, शिकायत के बावजूद भी अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे है, जिसे लेकर क्षेत्रीय उपभोक्ताओं में अधिकारियों के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है।रसमोहनी निवासी हरि प्रकाश मिश्रा, मनीष तिवारी, अंकित मिश्रा , गणेश शर्मा आदि ने बताया कि पिछले कई दिनों से रात करीब 2 बजे बिजली काट दी जाती है और सुबह करीब 10 बजे आती हैऔर दो दिन से लाइट बिल्कुल गोल है! इसके लिए कई बार कार्यालय पर शिकायत लेकर पहुंचे लेकिन वहां मौजूद कर्मचारियों की ओर से ऊपर से बिजली कटौती की बात कहकर टाल दी जाती है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि, जे.ई.साहब का फोन तो कभी लगता ही नहीं है, और ना ही कार्यालय पर मुलाकात होती है!उपभोक्ताओं ने बताया कि नियमित विद्युतापूर्ति नहीं होने से गर्मी के कारण बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। वहीं नाराज ग्रामीण इस बारे में संभागीय स्तर बैठे उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की है।