November 25, 2024

भ्रष्टाचार उजागर करने वाले ग्रामीण युवकों पर सरपंच और उनके साथियों ने किया हमला, जोगी कांग्रेस नेता के साथ ग्रामीण पहुंचे SP कार्यालय

0

JOGI EXPRESS

– ग्राम धूमा में सरपंच ने भ्रष्टाचार की परिकाष्ठा की शिकायतों के बाद भी शासन कर रहा अनदेखी – विक्रान्त तिवारी

– भ्रष्टाचार उजागर करने पर जान से मारने की धमकी से गाँव मे भय का माहौल।

– सरपंच को हटाने की मांग को लेकर शीघ्र ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत से मिलने जाएगी जोगी कांग्रेस

बिलासपुर :बिलासपुर से लगे सिरगिट्टी थाना अंतर्गत ग्राम धूमा में सरपंच का आतंक आज वहां के युवाओं पर टूटा। भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आवाज़ उठाने वाले गांव के युवकों की शिकायत पर जांच टीम के आने पर सरपंच किशोर कुमार पटेल और उसके भाई जय प्रकाश पटेल ने टीम के जाते ही शराब पी कर अन्य साथियों के साथ युवकों पर हमला बोल दिया। मारपीट और गाली गलौज कर युवकों की पिटाई की गई। जिसकी शिकायत लेकर युवकों ने सिरगिट्टी थाने में शिकायत की।    ग्राम धूमा में लगातार भ्रस्टाचार की शिकायत सामने आ रही हैं। जिसे वहां के स्थानीय युवाओ ने बेबाकी से जिला प्रशासन और पत्रकारों की मदद से सब के सामने रखने की हिम्मत दिखाई। जिस पर कुछ दिन पूर्व निर्माणाधीन भवन की छत एवं शौचालय निर्मण में गड़बड़ी की शिकायत पर शासन द्वारा जांच टीम भेजी गई। आज दोपहर जांच टीम के आने से बौखलाए सरपंच और भ्रष्टाचार में उसका साथ देने वाले उसके साथियों ने टीम के जाते ही युवाओ के साथ मारपीट करी। जिसमे राधेश्याम पटेल, प्रकाश तिवारी एवम तामेश्वर को पैर, सिर और छाती में चोटें आई। जिसकी शिकायत पर सिरगिट्टी थाने में रिपोर्ट दर्ज करने पर पुनः रास्ते मे रोक सरपंच ने जान से मारने की धमकी दी।  जिसके पाश्चत जोगी कांग्रेस के नेता एवं प्रवक्ता विक्रान्त तिवारी के साथ युवाओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा से मुलाकात कर उचित करवाही की मांग की ।उक्त घटना की निंदा करते हुए जोगी कांग्रेस नेता विक्रान्त तिवारी ने कहा की भ्रष्टाचार उजागर करने वाले युवाओं पर हमला कर सरपंच ने अपने भ्रष्ट होने का प्रमाण दिया है। भाजपा सरकार में गांव गांव में भ्रष्टाचार अपने चरम पे है और उन पर करवाही न करके प्रशासन उनके मनोबल को बढ़ा रहा है। युवाओ की आवाज़ को बाहुबल से दबाने की चेष्ठा ये सरकार ओर उनके भ्रष्ट नेता न करें। जोगी कांग्रेस ग्रामीणों के साथ हर कदम पर है। और इस मुद्दे पर शीघ्र ही जिला पंचायत CO को उक्त सरपंच को हटाने की मांग को लेकर मिलने जाएगी। प्रशासन से अपील है कि ऐसे जनप्रतिनिधियों पर शीघ्र करवाही करे ताकि गलत की खिलाफ आवाज़ उठाने वाले युवाओ को हिम्मत मिल सके। शिकायत करने वालो में विक्रांत तिवारी, राधेश्याम पटेल, दिनेश पटेल, प्रकाश तिवारी, राधारमन पटेल, तामेश्वर पटेल, मनोज पटेल, संतोष मरकाम, भगवती पटेल, रोहित पटेल, गुड्डू यादव, मुकेश पटेल आदि उपस्थित रहे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed