November 25, 2024

ई.सी.आई नेशनल क्विज 2017-18 राज्य स्तरीय क्विज में मुंगेली जिला प्रथम: दो छात्र करेंगे नेशनल क्विज में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व

0

JOGI EXPRESS

रायपुर, भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नई दिल्ली में आयोजित की जाने वाली ईसीआई नेशनल क्विज 2017-18 में मुंगेली जिले के दो स्कूली छात्र छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। इनमें छात्र नागेश्वर साहू और छात्र विजय सिंह शामिल हैं। दोनों नगर पालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगेली के छात्र हैं। इन दोनों छात्रों ने आज यहां आयोजित नेशनल क्विज की राज्य स्तरीय राष्ट्रीय चुनाव – ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू के देख-रेख में संस्कृति एवं पुरातत्व संचालनालय परिसर स्थित प्रेक्षागृह में राज्य स्तरीय क्विज आयोजित की गई। इसमें प्रदेश के 27 जिलों के स्कूली छात्र प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए। इन छात्रों का चयन जिला एवं संभाग स्तर पर आयोजित क्विज के माध्यम से किया गया था।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पांचवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संदर्भ में ईसीआई नेशनल क्विज इंटर स्कूल कान्टेस्ट का आयोजन किया। नेशनल क्विज के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में भी हाईस्कूलों एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में इंटर स्कूल कॉन्टेस्ट का भी आयोजन किया गया। स्कूलों में चयनित विद्यार्थियों की जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं हुई। जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों की आज यहां राज्य स्तरीय चुनाव संबंधी ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें सभी जिलों के प्रतिभागी शामिल हुए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने प्रतियोगिता के दौरान पूरे समय उपस्थित रहकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रतियोगिता का संचालन भी किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 27 जिलों के प्रतिभागियों से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछकर परीक्षण किया गया। इस चरण में प्रथम छह जिले मुंगेली, कोण्डागांव, कोरिया, सरगुजा, बलौदाबाजार और जांजगीर-चांपा के प्रतिभागियों का राज्य स्तरीय क्विज के लिए चयन किया गया। इन जिलों के प्रतिभागियों के बीच फाइनल राउण्ड का मुकाबला हुआ। इसमें मुंगेली जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस जिले के प्रतिभागियों में नगर पालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगेली के छात्र नागेश्वर साहू और विभव सिंह राजपूत शामिल है। ये दोनों छात्र भविष्य में नई दिल्ली में आयोजित होने वाली ईसीआई नेश्नल क्विज में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने सभी जिलों के प्रतिभागी स्कूली बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed