November 23, 2024

कोरोना से लड़ाई में औद्योगिक संस्थान निभा रहे सहभागिता

0

हिंदुस्तान पॉवर लिमिटेड जैतहरी ने ज़िला चिकित्सालय को प्रदान किए 2 ऐम्ब्युलेन्स


अनूपपुर/ मई 1, 2021कोरोना से लड़ाई में जहाँ एक ओर शासन प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है। वहीं कोरोना योद्धा दिन रात स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदाय एवं नागरिकों की सुरक्षा के प्रयास में लगे हुए हैं। नागरिकों द्वारा भी कोरोना से बचाव हेतु कोरोना कर्फ़्यू का पालन कर सक्रिय सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

इस लड़ाई में औद्योगिक संस्थान भी शासन प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए हैं एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त करने में अपनी सक्रिय सहभागिता निभा रहे हैं। इसी क्रम में हिंदुस्तान पॉवर लिमिटेड, जैतहरी द्वारा ज़िला चिकित्सालय को 2 ऐम्ब्युलेन्स प्रदान किए गए। इस दौरान अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस सी रॉय, डॉ आरपी श्रीवास्तव, डॉ आरपी द्विवेदी, डॉक्टर आरपी सोनी, हिंदुस्तान पॉवर जैतहरी के एचआर हेड आरके खटाना, डीजीएम रविन्द्र दुबे, मीडिया प्रभारी तरुण कुमार एवं गौरव पाठक एवं चिकित्सा विभाग का चिकित्सीय अमला उपस्थित रहा।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने हिंदुस्तान पॉवर द्वारा प्रदान किए गए परिस्थिति अनुसार सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि कोरोना से लड़ाई में विजय प्राप्त करने हेतु हर नागरिक का सहयोग आवश्यक है। सभी नागरिक कोरोना से बचाव हेतु सुरक्षा उपायों का पालन करें अनावश्यक बाहर न निकलें। इसके साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु योग, ब्रीदिंग एक्सरसाईज़ एवं काढ़े का सेवन करें, नियमित रूप से गर्म पानी पिएँ एवं भाप लें।
श्री ठाकुर ने कहा सभी मिलकर ही कोरोना रूपी इस चुनौती का सामना कर सकते हैं। उन्होंने कहा उन्हें पूरा विश्वास है कि नागरिकों की सक्रिय सहभागिता से शीघ्र ही हम कोरोना पर विजय प्राप्त करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *