मुख्यमंत्री के आह्वान पर कोरोना पीड़ित मरीजों के उपचार के लिए एम्बुलेंस, सूखे राशन, ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर एवं थर्मामीटर प्रदान करने की महापौर एजाज ढेबर ने की घोषणा
*लगभग 550 कर्मचारियों के वैक्सीनेशन का खर्च स्वयं उठाएंगे महापौर एजाज ढेबर*
*कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए जन्मदिवस पर किसी भी प्रकार के आयोजन में कोई राशि व्यय ना किये जाने की महापौर ने की अपील*
रायपुर,मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आह्वान पर रायपुर नगर निगम के महापौर श्री एजाज ढेबर ने कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए सभी स्नेही जनों एवं शुभचिंतकों से प्रार्थना की है कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऑक्सीमीटर की कमी को देखते हुए अधिक से अधिक संख्या में कलेक्टर रायपुर को ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा है कि देश में कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए मैंने यह निर्णय किया है कि मेरे जन्मदिवस पर किसी भी प्रकार के आयोजन में कोई राशि व्यय ना की जाए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष श्री राहुल गाँधी एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आह्वान पर उन्होंने निर्णय लिया है कि कोरोना पीड़ित मरीजों के उपचार के लिए वह 1 एम्बुलेंस, सूखे राशन के 15000 पैकेट, 500 ऑक्सीमीटर, 10 थर्मल स्कैनर एवं 200 थर्मामीटर प्रदान करने की घोषणा करते हैं। महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि हमारे पारिवारिक संस्थानों के सभी लगभग 550 कर्मचारियों के वैक्सीनेशन का खर्च वे स्वयं उठाएंगे।