November 23, 2024

कोविड-19 आपदा से निपटने के लिए जिला अस्पताल समेत तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को विधायक निधि से गुलाब कमरो ने प्रदान की 7 लाख रुपए की राशि

0

मुख्यमंत्री राहत कोष में गुलाब कमरो ने कलेक्टर को अपने एक माह का वेतन का दिया चेक

मनेंद्रगढ़ ! अपने विधानसभा क्षेत्र में तेजी के साथ विकास कार्य की गति बढ़ाने तथा अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के सुख दुख में साथ खड़े रहने वाले सविप्रा उपाध्यक्ष भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने कोरोना के इस संकट काल में कोविड-19 आपदा से निपटने के लिए विधायक निधि से जिले के 3 समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व जिला चिकित्सालय को 7 लाख रुपये की राशि प्रदान की है ! सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो को सदैव अपने विधानसभा क्षेत्र के जनता की चिंता रहती है! अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के सुख-दुख के साथ खड़े रहने वाले विधायक गुलाब कमरो ने क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है और अपने क्षेत्र की जनता के लिए समुचित स्वास्थ्य सुविधा की चिंता करते हुए कोरिया कलेक्टर से वायरस के रोकथाम को लेकर चर्चा की है! विधायक गुलाब कमरो ने कोविड-19 आपदा से निपटने के लिए जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर को 2 लाख रुपये,
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ को 2 लाख रुपये, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरतपुर को 2 लाख रुपये, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत को 1 लाख रुपये की राशि अपने विधायक निधि से प्रदान की है ! विधायक गुलाब कमरो कोरोना के इस संकट काल में पूरी तरह से अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ खड़े हुए हैं उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास खंड वार अपने प्रतिनिधि नियुक्त कर कोरोना के इस संकट काल में जरूरतमंदों को हर संभव सहायता प्रदान करने निर्देशित किया है ! उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति को तथा उसके परिवार को हर संभव मदद की जाएगी ! विधायक गुलाब कमरो लगातार कोरोना महामारी को लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र में नजर बनाए हुए हैं तथा स्थिति की पूरी जानकारी लगातार ले रहे हैं ! जिला प्रशासन से सतत संपर्क कर कोरोना के रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं !

भरतपुर सोनहत विधायक ने मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया अपने 1 माह का वेतन

प्रदेश में बढ़ते कोरोना मरीजो के ईलाज एवं आमजनों के सहयोग हेतु स्वेच्छा से मुख्यमंत्री सहायता कोष में सविप्रा उपाध्यक्ष भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने अपने एक माह का वेतन 1 लाख 11 हजार रुपये का चेक कलेक्टर कोरिया को सौपकर अभिनव पहल की शुरुआत की है ! विधायक गुलाब कमरो ने करोना के इस संकट काल में जरूरतमंदों के मदद के लिए जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेस जनों से भी अपने स्वेच्छा अनुसार मुख्यमंत्री राहत कोष में राहत राशि जमा कराने का आग्रह भी किया है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *