November 23, 2024

कलेक्टर राठौर ने किया रीजनल हॉस्पिटल चिरमिरी और केंद्रीय चिकित्सालय मनेंद्रगढ़ का निरीक्षण

0

कोरोना से निपटने अग्रिम तैयारी रखने के निर्देश

कोरिया / जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने आज रीजनल हॉस्पिटल चिरमिरी एवं केंद्रीय चिकित्सालय मनेंद्रगढ़ का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को यहां बने कोविड केअर सेंटर में अग्रिम तैयारियां सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द कोविड केअर सेंटर में क्षमता अनुरूप बेड तैयार कर लिए जाये तथा सैनिटाइजेशन एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड केअर सेंटर की एंट्री एवं एग्जिट गेट अलग रखे जाएं, जहां कोविड-19 उपचार से जुड़े लोगों के अतिरिक्त किसी की भी आवाजाही प्रतिबंधित रहे।

कलेक्टर ने किया मनेंद्रगढ़ शहर का भ्रमण
कलेक्टर श्री राठौर ने मनेंद्रगढ़ शहर का भ्रमण कर कन्टेनमेंट ज़ोन अवधि में निर्धारित नियमों के पालन का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर द्वारा सम्पूर्ण कोरिया जिला क्षेत्र को 11 अप्रैल से 19 अप्रैल तक कन्टेनमेंट ज़ोन घोषित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *