14 से 45 वर्ष आयु समूह के युवाओं को मिला कौषल का अधिकार
JOGI EXPRESS
मुख्यमंत्री डाॅ.सिंह की सरकार के 14 साल बेमिसाल मुख्यमंत्री कौषल विकास योजना
बैकुण्ठपुर– सही दिषा और सही सुविधाएं मिलने पर युवा असंभव को संभव बनाने में सक्षम होते हैं। राज्य षासन द्वारा 14 से 45 वर्श आयु समूह के युवाओं को कौषल का अधिकार देकर षिक्षण प्रषिक्षण और स्वावलंबन बनाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इन युवाओं को मुख्यमंत्री कौषल विकास योजना के तहत षिक्षण प्रषिक्षण और स्वावलंबी बनाया जा रहा है। इसी कडी में कोरिया जिले के 12 हजार 117 युवाओं को रोजगारपरक विभिन्न ट्रेडों में प्रषिक्षित किया गया है। इनमें से 5 हजार 865 युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार से जोडकर उन्हें आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाया गया है। युवा प्रतिभाओं के धनी होते है और उनमें सकारात्मक दिषा की ओर बढने की अपूर्व क्षमता होती है। बषर्ते उन्हें एक सुनहरा अवसर और सही मार्गदर्षन मिले। इसके लिए जिले में षासकीय और अषासकीय व्यावसायिक प्रषिक्षण प्रदाताओं द्वारा प्रषिक्षण दिया जा रहा है और उन्हें प्रषिक्षण उपरांत रोजगार से जोडा जा रहा है। इसके अलावा जो प्रषिक्षित युवा रोजगार से नहीं जुड पाये हैं उन्हें स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु बैंकों के माध्यम से राषि उपलब्ध कराई जा रही है। इस प्रकार मुख्यमंत्री डाॅ. सिंह की सरकार के 14 साल में जिले में सभी वर्गों का अकूत विकास हुआ है। यह 14 साल विकास के लिए बेमिसाल है।