सुजला योजना से किसानों के चहरों पर आयी नई मुस्कान
JOGI EXPRESS
मुख्यमंत्री डाॅ.सिंह की सरकार के 14 साल बेमिसाल सौर सुजला योजना से मिला मामूली दर पर सोलर सिंचाई पंप
बैकुण्ठपुर–राज्य शासन द्वारा सौर सुजला योजना के तहत किसानों को मामूली दर पर एक से पांच एच पी तक के सोलर सिंचाई पंप दिये जा रहे है। इसी कडी में कोरिया जिले के 500 किसानों के खेतों में भी सौर सुजला योजना के तहत सोलर सबमर्षिबल पंप की स्थापना की गई है। जिसके फलस्वरूप उनके चहरों पर नई मुस्कान आ गई है। इसके द्वारा किसान अपने असिंचित जमीन में सोलर सबमर्सिबल पंप से सिंचाई कर धान के अलावा गोभी, पपीता, टमाटर, मटर आदि लाभदायक फसल प्राप्त कर रहे है। इसी तारतम्य में विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम जमड़ी के कृशक पुरशोत्तम उरांव ने बताया कि उनकी भूमि असिंचित थी। जिसके कारण उन्हें भूमि से कोई लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा था। खरीफ मौसम में ही उन्हें कुछ मात्रा में ही फसल मिल पाता था। किन्तु अब उन्हें सौर सुजला योजना ने उनकी जिंदगी ही बदल दी है। उन्होने बताया कि सिंचाई हेतु अब उन्हें परंपरागत बिजली की चिंता नहीं है, बिना बिजली के ही सौर ऊर्जा पर आधारित सोलर सबमर्सिबल पंप से सिंचाई हो रहा है। सिंचाई से उन्हें लाभदायक फसल प्राप्त हो रहा है। इसके अलावा वे आने वाले खरीफ सीजन में भी धान आदि की भरपूर पैदावार लेंगे। इसके लिए उन्होने मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए सरकार के 14 साल में जिले में सभी वर्गों के अकूत विकास को बेमिसाल बताया।