November 23, 2024

बकहो में नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मियां हुई तेज

0

संभावित दावेदारों द्वारा टिकट के लिए जोर आजमाइश।

अमलाई।(अविरल गौतम) प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में नगरीय निकाय चुनाव होना संभावित है और शहडोल जिले के अंतर्गत बकहो, बाणसागर एवं व्योहारी में नगरी निकाय चुनाव होने हैं व्योहारी एवं खांड बाणसागर में वर्तमान में भाजपा की परिषद रही है और बकहो में पहली बार नगरी निकाय चुनाव हो रहे हैं,क्योंकि यह पहले पंचायत रही है और प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत थी। भाजपा सरकार ने बकहो को नगर परिषद का दर्जा दिया है,और अप्रैल माह में नगर के साथ यहां का भी चुनाव होना संभावित है।पिछड़ा वर्ग के लिए है आरक्षित नगर परिषद बकहो में कुल 15 वार्ड हैं।
जहां पार्षद पद के लिए चुनाव होना है और लगभग 16000 मतदाता हैं जोकि अपने मतदान का प्रयोग करेंगे यहां अध्यक्ष पद सीट पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है।अध्यक्ष पद के संभावित दावेदार अभी से ही टिकट के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं।भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सहित अन्य राजनीतिक दलों द्वारा अध्यक्ष पद सीट के लिए जोर आजमाइश की जा रही है। जिले से लेकर राजधानी के चक्कर लगाए जा रहे हैं,नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा एवं कांग्रेस में अपनी अपनी तैयारी शुरू कर दी है।निरंतर बैठकों का दौर जारी है, आयोजित हो रही बैठकों की ओर नजर दौड़ाई जाए तो भारतीय जनता पार्टी की बैठक अधिक हुई हैं,जबकि कांग्रेस पार्टी की कम बैठकें आयोजित की गई हैं।कांग्रेस पार्टी ने नगर परिषद बकहो के लिए रायशुमारी के लिए प्रभारी एवं सह प्रभारी बनाए हैं। जिसमें जय कांत मिश्रा को प्रभारी एवं पड़ोसी जिले अनूपपुर में निवासरत कांग्रेस नेता अजय यादव को सह प्रभारी बनाया है। वही भारतीय जनता पार्टी ने नगरी निकाय चुनाव के लिए जिले का प्रभारी प्रकाश जगवानी को बनाया है, नगरपालिका के प्रभारी भी बनाए गए हैं।संगठन द्वारा नगर परिषद के प्रभारियों की घोषणा नहीं की गई है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिन दावेदारों का नाम अध्यक्ष पद के लिए आ रहा है,उसमें प्रमुख रूप से हरीनाथ साहू (दादू ),अनिल बर्मन, लल्ला केवट, लक्ष्मी केवट, बृज किशोर यादव, ओम प्रकाश सोनी, संतोष यादव के नाम चर्चाओं में हैं। वही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से जगदीश नापित, जवाहर राव, चिंटू विश्वकर्मा एवं वसीम खान के नाम सामने आ रहे हैं हालांकि ओ पी एम् क्षेत्र में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का भी जनाधार रहा है,लेकिन अभी तक अध्यक्ष पद के लिए इस पार्टी से नाम चर्चाओं में नहीं आ रही है।नगर परिषद बकहो क्षेत्र में ओपीएम कॉलोनी के अलावा इंदिरा नगर, ईंटभट्ठा रावल मार्केट, अमलाई बस्ती, लखन दफाई, बकहो गांव, झगरहा आदि आते हैं।पूरे नगर परिषद में लगभग 16000 मतदाता हैं, अब देखना यह है कि पहली बार हो रहे नगर परिषद के चुनाव में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी से किस नेता को टिकट मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *