November 23, 2024

नारी ने अपनी शक्ति को पहचानकर खुद को बनाया सशक्त

0

शहडोल (अबिरल गौतम)ब्यौहारी एसडीएम प्रियांशी भंवर ब्यौहारी एसडीएम प्रियांशी भंवर का तहसील प्रांगण में किया गया सम्मान एसडीएम प्रियांशी के बारे में अपने संदेश में मीडिया से बातचीत कर कहा परिवार ने नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया तो वहीं महिलाओं की जिम्मेदारी को हर स्तर पर ईमानदारी, निष्ठा, विश्वास, कर्मठता के साथ निभाना बताया है। ब्यौहारी एसडीएम प्रियांशी भंवर ने कहा कि नारी अब सशक्त हो चुकी है। अब कोई भी समाज को पुरुष प्रधान नहीं कह सकता है। हर क्षेत्र में नारी शक्ति ने खुद को साबित किया है। बेटियां देश की सरहदों की रक्षा कर रही हैं। उनकी पहुंच अंतरिक्ष तक हो गई है। अब तो गांव से भी प्रतिभावान बेटियां निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छा रही हैं। संपादक जी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का अर्थ है महिलाओं को शक्ति प्रदान करना। महिला पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। लेकिन पहले ऐसा नहीं था। नारी ने अपनी शक्ति को पहचानकर खुद को सशक्त बनाया है।

बेटियों को सबल और उन्हे शिक्षित करने के उद्देश्य से ब्यौहारी एसडीएम प्रियांशी भवर के द्वारा एक अनूठी पहल की जा रही है जिसे तेजस्वीनी नाम दिया गया है

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आज तेजस्विनी अभियान के तहत होनहार बालिका सपना यादव को ब्यौहारी एसडीएम प्रियांशी भवर के द्वारा एक दिन का एसडीएम बनाया गया एक दिन की एसडीएम बनी सपना यादव को एसडीएम प्रियांशी भवर शासन की गतिविधियों के बारे में बताया कि एसडीएम पद पर रहकर किस प्रकार कार्य किया जाता है ब्यौहारी एसडीएम प्रियांशी भवन में सपना यादव का मनोबल बढ़ाया सपना यादव ने एसडीएम प्रियांशी भवन से बात कर कर बताया कि वह आईपीएस बनना चाहती है सपना के पिताजी उत्तर प्रदेश में रहते हैं और पापा ट्रक ड्राइवर हैं और मां मजदूर है सपना ने 10th में 86% अंक प्राप्त किए हैं एसडीएम प्रियांशी भंवर ने बताया कि सपना एक मेहनती स्टूडेंट्स और होनहार बालिका है जोकि अच्छी गाइडलाइन के चलते वह आईपीएस जरूर बन सकती है। और इसी बीच बालिका हायर सेकेंडरी स्कूल में इस स्लोगन एंड पेंटिंग कम्पटीशन वाले छात्रों को एसडीएम प्रियांशी भवर ने पुरस्कार वितरित किए

नारी होना सम्मान की बात ब्यौहारी एसडीएम प्रियांशी भंवर

उन्होंने कहना है कि एक सशक्त महिला ही अंधविश्वासों के ढकोसलों से निकाल कर समाज को सही दिशा दे सकती है। यह तभी होगा जब उसे समाज से रूबरू होने का मौका दिया जाएं। नारी होना स्वयं में ही एक सम्मान की बात है। नहीं मर्दानी बनाना मुझको, पुरुषों से न्यारी रहने दो। न छीनो मासूमियत मेरी, मुझ को नारी ही रहने दो। हालात पर न छोड़ें खुद को सशक्त करने के लिए उसकी प्रतिभा को निखारा जाना चाहिए। यदि नारी शक्ति की प्रतिभा निखरेगी तो देश व समाज निश्चय ही उन्नति करेगा। नारी खुद को हालात पर नहीं छोड़ सकती, उसे हालात को स्वयं के अनुसार मोड़ना होगा। नारी देश में हर कार्य में पुरुष की बराबरी कर रही है। वो भी पुरुष से अधिक निष्ठा और पारदर्शिता के साथ सभी के लिए समान नियम का पालन कर रही है।

एसडीएम प्रियांशी भंवर कहा मेरे फेसबुक पेज पर संपर्क कर सकती हैं बच्चियां

एसडीएम प्रियांशी भंवर ने बताया कि तेजस्विनी अभियान इस कार्यक्रम की शुरुआत मैंने छतरपुर में की थी इसके बाद यहां पर ट्रांसफर होकर आई तो यहां भी इसकी शुरुआत की है जिसका उद्देश्य है बच्चियों में आत्मविश्वास को जगा कर उन्हें संभल और शिक्षित बनाना क्योंकि शहडोल जिला ट्राईबल एरिया है तो अब मिशन में मॉडिफिकेशन किया है एसडीएम प्रियांशी भवर ने कहा कि तेजस्विनी अभियान से जुड़ने के लिए मेरे फेसबुक पेज पर संपर्क कर सकती बच्चियां मुझे सीधा मैसेज कर सकती हैं जिनमें उन्हें अपना नाम स्कूल व प्राप्त उपलब्धि बतानी होगी हम उनमें से सिलेक्ट कर लेंगे और उन्हें सूचित करेंगे।

महिला सशक्तिकरण से मिले सोच अब नारी जाग्रत हो रही है। महिला सशक्तिकरण जैसे कार्यक्रम उसकी सोच को पंख दे रहे हैं। नारी आज किसी से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। अगर कमी है तो केवल उसे अवसर मिलने की। सम्मान देने के साथ बनाएं सशक्त एसडीएम ब्यौहारी प्रियांशी भवर ने कहा कि अब महिलाओं को केवल सम्मान देने के साथ साथ सशक्त भी बनाना होगा। ताकि वह देश में निडरता के साथ रह सकें। उन्हें कभी भी यह एहसास नहीं होना चाहिए कि वह पुरुषों से कम है। जागरूकता जैसे कार्यक् आपको बदल रहा है। ऐसे में बालिकाएं अपनी प्रतिभाय से समाज के लिए उदाहरण बनें। महिला जागरूकता से समाज में पूरी दुनिया के प्रति सोच में सकारात्मक बदलाव आ रहा है घर के आंगन से आसमान के उड़ानों तक की बागडोर संभालने वाली सभी मातृशक्ति बहनों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *