वीर शहीद हरिकेश पासवान स्मृति क्रिकेट के फाईनल मुकाबले में आरसीसी मनेन्द्रगढ रही विजेता
अनूपपुर(अबिरल गौतम) रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद बनगंवा द्वारा वीर शहीद हरिकेश पासवांन स्मृति का क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 25/2/2021 को शुभारंभ हुआ जहाँ नगर परिषद बनगंवा के वार्ड क्रमांक 15 में स्थित लवली ग्राउंड खेल मैदान में आज 11 दिवसीय टेनिश बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले का शानदार आगाज हुआ जहाँ पर रॉयल्स क्लब के लोगों द्वारा बताया गया कि हमारा उद्देश्य है कि इस तरह के आयोजन होते रहे क्रिकेट के खेल से शरीर तंदरुस्त व फीट रहता है हमारा प्रयास रहेगा कि युवाओं की प्रतिभा को निखारने की लिए समय समय पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन होता रहे।
मनेन्द्रगढ़ व कोलांचल राजनगर के बीच शुरू हुआ फाईनल
आज के फाईनल मुकाबले के मुख्य अतिथी कोतमा एसडीएम ऋषि सिघांई विशिष्ट अतिथि कोतमा तहसीलदार मनीष शुक्ला पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल का स्वागत रॉयल्स क्लब के लोगो द्वारा ऐतिहासिक स्वागत बैंड बाजे के साथ किया गया वीर शहीद हरिकेश पासवान स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ से लेकर समापन तक शांतिनगर लबली ग्राउंड में दर्शक दीर्घा में सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी व नगर के लोग उपस्थित होकर खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने में लगे रहे।
वीर शहीद की छायाचित्र पर अतिथियों ने श्रद्धा सुमन किया अर्पित
वीर शहीद हरिकेश पासवान की स्मृति पर कोतमा एस डी एम ऋषि कुमार सिघांई कोतमा तहसीलदार मनीष शुक्ला पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल सहित मंच पर उपस्थित अतिथियों द्वारा शहीद की स्मृति में माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर फाईनल मुकाबले का शुभारंभ किया गया।
12 ओभर का रहा फाईनल मुकाबला
एम्पायर द्वारा ट्रस की प्रक्रिया सम्प्पन कराई गई जहाँ पर मनेन्द्रगढ़ ट्रस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 12 ओभर के मैच में 151 रन बना कर 152 रन का लक्ष्य कोलांचल राजनगर टीम के सामने रख बल्लेवाजी के लिए आमंत्रित किया। जहाँ 152 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 ओभर की समाप्ति पर कोलांचल राजनगर की टीम 6 विकेट खो कर 113 रन ही बना सकी जिसमें मनेन्द्रगढ़ की टीम 39 रनों से जीत हसिल कर विजेता रही।
मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीम को किया गया पुरष्कृत
मुख्य अतिथि ऋषि सिधांई द्वारा विजेता टीम को शील्ड के साथ 30001 हजार रुपये व उप विजेता टीम को शिल्ड के साथ 15001 की राशि से पुरस्कृत किया गया साथ ही।
लाइव कवरेज व कमेन्ट्री के लिए कई रहे सजक
क्षेत्र के बेस्ट कमेंटेटर संजय सिंह,राजकमल तिवारी,दीपक सिंह, हैप्पी सहित ऑनलाइन के माध्यम से अमित अभिमन्यु व अमित कुशवाहा द्वारा ड्रोन कैमरा से कर रहे थे कवरेज।
टीम द्वारा अतिथियो को किया गया सम्मानित
वीर शहीद हरिकेश पासवांन स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाईनल मुकाबले में उपस्थित मधुवन टीम के वरिष्ठ खिलाडिय़ो द्वारा मुख्य अतिथि कोतमा एसडियम ऋिषि सिंघाई, विशिष्ट अतिथि कोतमा तहसीलदार मनीष शुक्ला, पूर्व विधायक कोतमा मनोज अग्रवाल, रामनगर थाना प्रभारी आर.के. सोनी, सासद प्रतिनिधी प्रेम चंद यादव मंच पर उपस्थित अतिथियो व प्रिंट व इलेक्ट्रिक मीडिया से उपस्थित पत्रकारों को भी वरिष्ठ खिलाडिय़ो द्वारा स्मृति चिंह देकर संम्मानित किया गया। तो वही वीर शहीद हरिकेश पासवान के भाई अम्बिका पासवान को कोतमा एसडीएम द्वारा शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया।
एंपायर की भूमिका रही अहम
25 फरवरी से आयोजित मैच में एम्पायर शैलेन्द्र दुबे, गिरीश श्रीवास्तव, रामजीत सिंह, पंकल उपाध्यक्ष, विकाश श्रीवास्तव, मुकेश राजभर द्वारा इस मैच को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई है।
पवन रहे मैन ऑफ द मैच
आरसीसी मनेन्द्रगढ के पवन जिन्होंने मात्र 25 गेंदों का सामना करते हुए 63 रन बनाकर मैन आफ दा मैच रहे तो वही मैनआफ दा सीरीज के रूप में 2100 रुपये व एंड्राराईड फोन से सागर को पुरस्कृत किया गया। वही बेस्टबालर सरोज बेस्ट बैट्समैन बंटी व बेस्ट फील्डर मुरारी अग्र्राहरी को 1100 रुपये व सील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।
वीर शहीद के समापन मैच में कई लोग रहे उपस्थित
3 मार्च को वीर शहीद हरिकेश पासवान स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कोतमा तहसीलदार मनीष शुक्ला, रामनगर थाना प्रभारी आर के सोनी सासद प्रतिनिधि प्रेमचंद यादव,धर्मेंद्र सिंह, घनजय सिंह, मुन्ना सिंह, अजय सिंह अशोक माली, भागवत सिंह, मोनू सिंह, शिवेन्द्र सिंह व मधुवन टीम के प्लयेर दिल्ली, मुंबई, रायपुर, बिलासपुर सहित आसपास के क्षेत्र में निवास करने वाले मधुवन टीम के प्लेयर विकाश प्रसाद, संजीव सिंह, नीरज सिंह, अम्बिका सिंह व डॉक्टर आकाश रंजन सिंह सहित टीम के अन्य लोग सहित रॉयल्स कमेटी के सदस्यों सहित मीडिया कर्मियों सहित सैकडों कि संख्या में मातृशक्ति व जनमानस व खेल प्रेमी मैदान में मौजूद रहे।