महिला दिवस आज नारी शक्तियां महत्वपूर्ण पदों पर रहकर कर रही समाज सेवा
अमलाई (अबिरल गौतम)अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के उत्थान की उपलब्धियों को यदि याद किया जाए तो आज समाज में महिलाओं ने भी बेहतर जागरूकता के साथ समाज सेवा में आगे कदम बढ़ा रही है राजनीति चिकित्सा पुलिस एवं शिक्षा सहित हर क्षेत्र में उनकी एक अलग भूमिका देखी जा रही है वैसे भी महिलाओं को लक्ष्मी की उपाधि दी गई है कोयलांचल सहित अन्य क्षेत्रों में भी महिलाएं खुद के उत्थान को लेकर आगे बढ़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले के अपने-अपने क्षेत्र में नेतृत्व करने वाली सशक्त महिलाओं से मीडिया कर्मियों ने खास बात की जिसमें महिलाओं के लिए आई कांट साबित हो रही इन सशक्त महिलाओं ने इस संबंध में अपना यह संदेश जनता को दिया है
महिलाओं का आत्मनिर्भर होना जरूरी -हिमाद्री
शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने कहा कि सशक्त राष्ट्र के लिए आत्मनिर्भरता जरूरी है सभी नारी सशक्तिकरण का सही कदम माना जाएगा उन्होंने समाज के लिए परिवार के लिए सभी को आगे लाने में महिलाओं का विशेष योगदान रहता है श्रीमती सिंह ने यह भी कहा कि कुछ नकारात्मक विचारधारा के लोग रहते हैं । किंतु उसे ध्यान ना देते हुए सकारात्मक कदम चलने की जरूरत है । सांसद हिमाद्री ने कहा कि राजनीति में जुड़कर समाज सेवा करने की मेरी शुरू से इच्छा थी जो अब सरकार हो गई है । उन्होंने कहा कि महिलाओं एवं युवतियों को हर चुनौती का सामना करने के लिए खुद को तैयार रखना चाहिए और बेहिचक हर महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी राय रखते हुए समाज में महिलाओं को आगे लाने के लिए सतत प्रयास करते रहना चाहिए ।
इच्छा शक्ति होनी चाहिए प्रबल बुढार । नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष शालिनी सरावगी ने कहा कि सामाजिक समरूपता महिलाओं को बनाए रखने की जरूरत है । अच्छी शिक्षा प्राप्त करें साथ ही आत्मनिर्भर बनने की कोशिश करें इच्छा शक्ति ही प्रबल है जो उन्हें कभी पराजित नहीं कर सकता उन्होंने कहा कि मेरे माता-पिता मेरे हौसले को सदैव आगे बढ़ाते रहें उन्हीं की बदौलत आज इस मुकाम तक पहुंची हूं ।
संकल्प से कार्य पर मिलती है सफलता श्रीमती रविंदर कौर छाबड़ा
नगर पालिका धनपुरी की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रविंदर कौर छाबड़ा ने कहा कि किसी भी कार्य के लिए संकल्प की जरूरत होती है । ईमानदारी के साथ असफलताओं से घबराने के बजाय दिल निश्चय से काम करने वालों को जरूर सफलता मिलती है उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संदेश देते हुए कहा कि आर्थिक सामाजिक क्षेत्र में महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा लें सजग रहकर खुद आत्मनिर्भर बने अच्छी बुरी परिस्थितियों सबके सामने होती हैं किंतु उससे घबराने की बजाए संघर्ष करने की जरूरत है ।
समाज का नेतृत्व करने सामने आए रश्मि खरे
राजनीति के क्षेत्र में 5 वर्षों से सक्रिय भाजपा एनजीओ व कारीगर प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजक रश्मि खरे ने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य कर रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महिलाओं को जागरूक करने एवं उनकी भलाई के लिए काफी प्रयासरत हैं। श्री मती खरे ने कहा कि अब वह जमाना बीत चुका है जब महिलाएं घर के दहलीज के भीतर हुआ करती थी।अब पूरे विश्व में महिलाएं समाज का नेतृत्व कर रही हैं इसलिए युवतियों एवं महिलाओं को अब घर से बाहर निकल कर समाज के नेतृत्व में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
कोमल है पर कमजोर नहीं डॉक्टर मैथ्यू
बहुमुखी प्रतिभा की धनी डॉक्टर ब्लेसी मैथ्यू गत 16 वर्षों से ओरियंट पेपर मिल सहित औद्योगिक एवं कॉल अंचल क्षेत्र को चिकित्सा की सेवाएं सक्रिय रुप से उपलब्ध करा रही हैं उन्होंने 5 वर्षों तक नागपुर में भी चिकित्सा सेवाएं प्रदान की है ओरियंट पेपर मिल चिकित्सालय में मेडिकल ऑफिसर पद पर पदस्थ डॉक्टर ब्लेसी मैथ्यू महिला वर्ग के लिए एक मिसाल हैं शिशु एवं महिला संबंधित उचित परामर्श, कमजोर वर्ग उत्थान और विभिन्न वर्गों की महिलाओं प्रिय डॉक्टर मैथ्यू का अस्पताल प्रबंधन काबिले तारीफ है।