November 23, 2024

चचाई कॉलोनी में रोड नाली परिसर एवं पावर हाउस के सिविल संधारण निर्माण कार्य में हो रही अनियमितता के संबंध में मुख्य अभियंता को सौंपा ज्ञापन

0

चचाई। (अविरल गौतम)मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कर्मचारी जनता यूनियन द्वारा मुख्य अभियंता मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड चचाई को ज्ञापन सौंपकर चचाई कॉलोनी के रोड नाली परिसर एवं पावर हाउस के सिविल संधारण निर्माण कार्य आदि में कार्यरत ठेकेदार अब्दुल रहमान के कार्यों में होने वाले अनियमितताओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कहा गया है कि चचाई कॉलोनी के रोड नाली परिसर तथा छोटे छोटे झाड़ियों एवं गाजर घास आदि का वार्षिक साफ सफाई का कार्य अब्दुल रहमान नामक ठेकेदार को दिया गया है जिसका मंडल का सरकारी मूल्य 3000000 के लगभग है, उक्त कार्य के अंतर्गत ठेकेदार को पूरी कॉलोनी के एस टी से लेकर एम सी पहाड़ी तक रोड नाली तथा कॉलोनी परिसर की साफ-सफाई माह में दो बार करना है एवं हाथ ठेला या चार पहिया वाहन लगाकर पूरी कॉलोनी से कचरा इकट्ठा करना है इसके उपरांत ही इनका मासिक भुगतान कार्य होने पर माप के अनुसार दिया जाना कार्य आदेश में लिखा गया है परंतु इस कार्य की अवधि को 11 माह बीत चुके हैं ठेकेदार द्वारा आधी कॉलोनी में तो काम ही नहीं लगाया गया और आधी कॉलोनी का 30% काम ही किया गया है।और इनके देयक पारित किए जा रहे हैं कॉलोनी की नाली के बीचो-बीच अगल-बगल झाड़ी बेशरम एवं छोटे झाड़ वर्ष भर से मौजूद है, जिसे मौका स्थिति में देखा जा सकता है जो इस बात का प्रमाण है कि यहां किसी प्रकार का आज तक साफ सफाई का कार्य नहीं किया गया है साथ ही पूरी कॉलोनी की नालियां कचरे से फटी हुई है कहीं-कहीं तो रोड के बराबर कचरा भरा हुआ है मुख्य नाला बाजार बैंक के पीछे तरफ एवं गायत्री मंदिर से डी की तरफ जाने वाले मैं 1 मीटर से ज्यादा मलवा भरा हुआ है।कॉलोनी की नाली और रोड बराबर हो चुकी है, लोगों के किचन से पानी कभी-कभी नहीं निकलता एवं जगह-जगह कचरे का ढेर एकत्रित है, नाली से निकाले हुए मलबे का परिवहन ना करने से ढेर लगा हुआ है रोड पर लोगों का चलना दूभर हो गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि सीवर लाइन का चोक आदि साफ ना होने से कॉलोनी के ओपन नाली में इसका मलवा बहता रहता है।कहीं कहीं पर तो इन के कर्मचारियों द्वारा काम ना करना पड़े इस हेतु सीवर लाइन को तोड़कर नाली में मलवा बढ़ाई जा रही है।जिससे दुर्गंध कॉलोनी परिसर में बना रहता है और यह गंदा पानी बड़ी नाली से होकर सोन नदी में मिल रहा है, जिसकी शिकायत लोगों द्वारा सिविल संभाग में कई बार किया गया परंतु किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है माह नवंबर में संगठन द्वारा मुख्य अभियंता के समक्ष बैठक कर कॉलोनी की साफ-सफाई के कार्यों की समस्या के बारे में अवगत कराया गया था। जिस पर प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया था किंतु वर्तमान में स्थिति जस की तस बनी हुई है वर्तमान में चचाई कॉलोनी कचरे का यार्ड जैसा दिखाई देता है ऐसा प्रतीत होता है। कि आसपास के गांव का कचरा फेंकने का स्थान है यदि ठेकेदार द्वारा कार्य नहीं किया जाता है तो विभाग द्वारा इसके देयक क्यों पारित किया जा रहा है और क्या वजह है कि इन पर किसी प्रकार की दंडात्मक कार्यवाही नहीं की जा रही है। तथा इन्हें आगे के कार्यों में भी चयनित कर दिया गया है ऐसा प्रतीत होता है कि समस्त आला अधिकारी द्वारा उक्त राशि को फर्जी बिल बनाकर बंदरबांट कर लिया जाता है। विगत 6 माह से अब्दुल रहमान नामक ठेकेदार को पावर हाउस के अंदर सिविल सुधार संधारण संबंधित कार्य दिया गया है जिसको भी उक्त व्यक्ति द्वारा आदेश अनुसार नहीं किया जा रहा है। मुख्य अभियंता कार्यालय के सामने वर्कशॉप का भवन है, जो कि मरम्मत के अभाव में जर्जर होता जा रहा है। संबंधित सहायक अभियंता को इसके सुधार कार्य के लिए कई बार दिखाया गया परंतु किसी प्रकार का कार्य आज तक नहीं कराया गया इसकी स्थिति का अवलोकन अपने कार्यालय के सामने से ही मुख्य अभियंता द्वारा किया जा सकता है। बिल्डिंग की खिड़कियां, कांच, दरवाजे, प्लास्टर टूटे हुए हैं,तथा इसके ऊपर बरगद, पीपल, घास फूस आदि जमा हुआ है। इसके अलावा उक्त ठेकेदार द्वारा पावर हाउस में रंग रोगन हेतु पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य किया गया है,जो गुणवत्ता विहीन है और आधे से ज्यादा धंस कर टूट चुके हैं,कुछ तो लगाते समय ही क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।इनके रंग का पता ही नहीं चलता फिर भी इनका पूर्ण भुगतान किया गया है।कॉलोनी परिसर की नाली सफाई ना होने से बिल्डिंग को क्षति पहुंच रहा है साथ ही पेयजल हेतु जाने वाली पाइप लाइन कचरे के मलबे में दबकर गल रहा है। इस संबंध में बार-बार कॉलोनी निवासी कर्मचारी संगठन आदि के द्वारा विभाग में शिकायत दर्ज कराई गई।परंतु लापरवाह ठेकेदार द्वारा ना तो कार्य निष्पादन सुधारा गया और ना ही अधिकारियों द्वारा इस पर कार्यवाही की गई बल्कि वर्तमान में अब्दुल रहमान ठेकेदार को संयत्र तक के अंदर बॉयलर क्षेत्र की साफ सफाई का कार्य अनुभव हीनता के बावजूद मंडल के नियमों के विरुद्ध ठेका कार्य में चयन कर कार्य आदेश दिया गया है।जोकि 20 फरवरी 2021 से मार्च तक निरंतर चलने वाले काम को आरंभ नहीं कर सके उक्त ठेकेदार को दिए गए इस कार्य के आदेश में मुख्य अभियंता मानव संसाधन एवं प्रशासन जबलपुर के आदेश तथा श्रम आयुक्त इंदौर के आदेशों की अवहेलना कर नियमों को ताक में रखते हुए कार्य सौंपा गया है।जिसका विरोध जानकारी के हिसाब से ठेकेदार एसोसिएशन के द्वारा भी किया गया था इस संबंध में उनके द्वारा भी पत्र दिया गया था लेकिन अभी तक ऐसे लापरवाह ठेकेदारों ठेका चयन प्रक्रिया से बाहर नहीं किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *