November 25, 2024

मुख्यमंत्री देंगे दो लाख 22 हजार से अधिक संग्राहकों को 69.79 करोड़ की बोनस राशि:लोहारी और धरमजयगढ़ में आयोजित तेंदूपत्ता बोनस तिहार में होंगे शामिल

0

JOGI EXPRESS

रायपुर : तेन्दूपत्ता बोनस तिहार: मुख्यमंत्री करेंगे बिलासपुर-रायगढ़ जिले का दौरा

 

 

रायपुर, मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह कल 9 दिसम्बर को बिलासपुर जिले के मरवाही विकासखंड के ग्राम लोहारी और रायगढ़ जिले के विकासखण्ड मुख्यालय धरमजयगढ़ में आयोजित तेंदूपत्ता बोनस तिहार में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोनों स्थानों पर दो लाख 22 हजार से अधिक तेंदूपत्ता संग्राहकों को 69 करोड़ 79 लाख से अधिक का बोनस वितरित करेंगे। डाॅ. सिंह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से पूर्वान्ह 11 बजे हेलीकाॅप्टर द्वारा रवाना होकर 11.50 बजे मरवाही विकासखण्ड के ग्राम लोहारी पहुंचेंगे और वहां चलचली मैदान में आयोजित तेंदूपत्ता बोनस तिहार में 97 हजार से अधिक तेंदूपत्ता संग्राहकों को 24 करोड़ 58 लाख रूपए से अधिक का बोनस देंगे। डाॅ. सिंह अपरान्ह 2.05 बजे रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ आएंगे और वहां दशहरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में एक लाख 24 हजार से अधिक तेंदूपत्ता संग्राहकों को 45 करोड़ 20 लाख रूपए से अधिक बोनस राशि वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री धरमजयगढ़ में लगभग सवा दस करोड़ रूपए की लागत के तीन निर्माण कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे और शासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं में सवा लाख से अधिक हितग्राहियों को 31 करोड़ 36 लाख रूपए की सामग्री और सहायता राशि वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 4.40 बजे रायपुर लौट आएंगे।
डाॅ. सिंह मरवाही विकासखण्ड के ग्राम लोहारी में आयोजित तेंदूपत्ता बोनस तिहार में मरवाही, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा और कटघोरा जिला यूनियन की 90 समितियों के 97 हजार 379 संग्राहकांे को प्रोत्साहन पारिश्रमिक राशि प्रदान करेंगे। वे इनमें से जिला यूनियन मरवाही की 16 समितियों के 17 हजार 563 संग्राहकों को 2 करोड़ 98 लाख रूपये, बिलासपुर जिला यूनियन की 23 समितियों के 21 हजार 454 संग्राहकों को 5 करोड़ 26 लाख रूपये, जांजगीर चांपा जिला यूनियन की 7 समितियों के 8 हजार 59 संग्राहकों को 93 लाख 51 हजार रूपये, कटघोरा जिला यूनियन की 44 समितियों के 50 हजार से अधिक संग्राहकों को 15 करोड़ 40 लाख रूपये बोनस राशि का वितरण करेंगे।
मुख्यमंत्री कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक सौ हितग्राहियों को मेडिकेटेड मच्छरदानी, 50 हितग्राहियों को स्टिक वाकर, महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत 50 आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए गैस चूल्हा, समाज कल्याण विभाग की ओर से 183 हितग्राहियों को सहायक उपकरण वितरण करेंगे। डाॅ. सिंह श्रम विभाग की ओर से 4 हजार 452 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत् सामग्री और सहायता राशि के चेक देंगे। श्रम विभाग की ओर से कन्या विवाह योजना के तहत् एक सौ हितग्राहियों को 20 लाख रूपये के चेक, प्रसूति योजना के तहत् 36 हितग्राहियों को 3 लाख 36 हजार, छात्रवृत्ति योजना के तहत् 4 हजार हितग्राहियों को 84 लाख 62 हजार रूपये के चेक, पंजीकृत मृत्यु सहायता योजना के तहत् 13 हितग्राहियों को 3 लाख 90 हजार रूपये, सायकल सहायता योजना के तहत् 300 हितग्राहियों को सायकल वितरित की जाएगी। मुख्यमंत्री सौर सुजला योजना के तहत् 5 कृषकों को सोलर पंप और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 207 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन प्रदान करेंगे।
मुख्यमंत्री डाॅ. सिंह रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 97 लाख 34 हजार रुपए की लागत से निर्मित 50 सीटर बिरहोर आदिवासी बालक आश्रम चटकपुर का लोकार्पण और लगभग एक करोड़ 45 लाख रुपए की लागत से बायसी में बनने वाले 33/11 के.व्ही. क्षमता के विद्युत उपकेन्द्र तथा लगभग 7 करोड़ 82 लाख रुपए की लागत से बनने वाली कोरजा व्यपवर्तन योजना का शिलान्यास करेंगे। डॉ. सिंह इस मौके पर सवा लाख से अधिक हितग्राहियों को विभिन्न योजना के तहत 31 करोड़ 36 लाख रुपए की सामग्री और सहायता राशि के चेक भी वितरित करेंगे।
मुख्यमंत्री डाॅ. सिंह धरमजयगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में 149 समितियों के जिन हितग्राहियों को तेन्दूपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रमिक बोनस राशि का वितरण करेंगे। इनमें से रायगढ़ की 53 समितियों के 46 हजार 510 हितग्राहियों को 11 करोड़ 19 लाख रुपए, धरमजयगढ़ की 59 समितियों के 47 हजार 645 हितग्राहियों को 21 करोड़ 4 हजार रुपए तथा कोरबा की 37 समितियों के संग्राहकों को 13 करोड़ 1 लाख रुपए से अधिक बोनस राशि वितरित करेंगे।
डॉ. सिंह कार्यक्रम में रेशम विभाग के 70 हितग्राहियों को 14 लाख 30 हजार रुपए की कोसाफल उत्पादन राशि, कृषि विभाग के अंतर्गत 79 हितग्राहियों को 25 हजार रुपए की लागत के बीज मिनीकिट (मसूर, सरसों एव उड़द), उद्यान विभाग के अंतर्गत 150 हितग्राहियों को 1 लाख 88 हजार रुपए की लागत के हाईब्रिड सब्जी मिनीकिट, पशु चिकित्सा विभाग के अंतर्गत 29 हितग्राहियों को 87 हजार रुपए की लागत के चूजे एवं कुक्कुट आहार, रोजगार कार्यालय के 10 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रमाण-पत्र, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत  एक लाख 23 हजार से अधिक हितग्राहियों को 3 करोड़ 69 लाख रुपए की लागत की मेडिकेटेड मच्छरदानी तथा 12 हितग्राहियों को 96 लाख रुपए की लागत से स्वास्थ्य पंचायत पुरस्कार, क्रेडा विभाग के अंतर्गत 15 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना (सोलर इलेक्ट्रिक सिस्टम इंस्टालर एण्ड सर्विस प्रोवाइडर) के तहत सर्टिफिकेट  और जॉब आर्डर, महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत 250 आंगनबाड़ी केन्द्रों में गैस कनेक्शन वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री डाॅ. सिंह श्रम विभाग के 1399 हितग्राहियों को 75 लाख 26 हजार रुपए की लागत की सामग्री एवं चेक तथा समाज कल्याण विभाग के 31 हितग्राहियों को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना एवं दिव्यांग प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 7 लाख रुपए की सहायता राशि के चेक वितरित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed