वन मंत्री ने दिए 42 लाख रूपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात : वन मंत्री शामिल हुए वीर मेला में
JOGI EXPRESS
बालोद, प्रदेश के वन, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री श्री महेश गागड़ा आज गुरूर विकासखण्ड के राजाराव पठार में आयोजित तीन दिवसीय वीर मेला में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने 42.68 लाख रूपए के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण कर विकास कार्यों की सौगात दी। वन मंत्री ने जिस कार्यों का लोकार्पण किया, उसमे राजाराव पठार में 33.75 लाख रूपए लागत के सामुदायिक भवन, 4.30 लाख रूपए लागत के स्वागत द्वार और 4.63 लाख रूपए लागत के प्रतिक्षालय शामिल है।
वन मंत्री ने मुख्य अतिथि की आसंदी से उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि वनों की रक्षाकर प्रकृति को बचाने में सबकी सहभागिता जरूरी है। इससे पूर्व वनमंत्री का फूल माला से स्वागत किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री जी.आर.राना, वन संरक्षक श्री प्रेम कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार झा, प्रभारी वनमण्डल अधिकारी श्री आर.बी.निहलानी, एस.डी.एम. श्री हरेश मण्डावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जे.आर.ठाकुर, जनपद पंचायत गुरूर की अध्यक्ष श्रीमती डामेश्वरी साहू सहित वीर मेला आयोजन समिति के वरिष्ठ पदाधिकारीगण और क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद थे।