गौरेला अलग अलग जगहों से पकड़ी गई अवैध धान ।प्रशासन की अब तक कि बड़ी कार्यवाही
jogi express
गौरेला,सोहैल आलम – नगर पंचायत गौरेला के गोरखपुर रेलवे फाटक अमरकंटक रोड रेलवे फाटक एवं वेंकट नगर रोड बांदनवाड़ा से जब तक किए गए अवैध रूप से परिवहन करते हुए वाहन साथ ही प्रतिष्ठानों से भी अवैध रूप से बिक्री हेतु धान शासन के द्वारा जप्त की गई , ज्ञात हो की संजय चौक स्थित साक्षी ट्रेडर्स ,रेस्ट हाउस रोड स्थित महेश साहू गल्ला व्यापारी, रतनलाल गोयंका पेंड्रा निवासी पर की गई छापामार कार्यवाही की गई जिनके प्रतिष्ठानों से अवैध रूप से भंडार की हुई धान जप्त की गई एव्म जप्ती धान को अंतिम निर्णय आने तक दुकानदार के सुपुर्द की गई ।
जानकारी अनुसार गुरुवार की सुबह गोरखपुर स्थित रेलवे फाटक मे मध्यप्रदेश से आ रहे अवैध रूप से धान से भरी हुई स्वराज माजदा को तहसीलदार महेश शर्मा एवम् थाना प्रभारी गौरेला विलियम टोप्पो के साथ पटवारी अरविंद मरावी की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही।
पेंड्रा के रतन लाल गोयंका के प्रतिष्ठानों पर तहसीलदार पेंड्रारोड महेश शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अवैध रूप से रखें धान की सूचना पाने पर प्रतिष्ठान पर छापामार कार्यवाही की मौके पर साक्षी ट्रेडर्स 120 बोरी महेश साहू 50 बोरी रतन लाल गोयंकर 170 बोरी धान बरामद हुआ जो अवैध रूप से रखा गया था प्रतिष्ठान के मालिक के पास धान के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज तथा मंडी शुल्क इत्यादि की रसीद ना पेश कर सकने के कारण भंडारित धान को अवैध मानते हुए जप्त कर लिया ।
मामले की अंतिम निराकरण होने तक दुकान संचालकों को जप्त किया हुआ 340 बोरा धान सुपुर्द कर दिया गया ।धान के अवैध परिवहन पर राजस्व विभाग की बड़ी कार्यवाहीअलग-अलग जगह से 600 बोरे धान जप्त 10 चक्का ट्रैक एवम स्वराज माजदा तहसीलदार महेश शर्मा पेंड्रा नायब तहसीलदार अश्वनी कुमार थाना प्रभारी विलियम टोप्पो पटवारी अरविंद मरावी ने की कार्यवाही
गौरेला में मध्यप्रदेश से धान का परिवहन जोरों पर है शिकायत मिलने पर तहसीलदार महेश शर्मा नायब तहसीलदार अश्वनी कंवर पटवारी अरविंद मरावी एवं थाना प्रभारी विलियम टोप्पो
के संयुक्त प्रयास से अलग-अलग जगह से धान के 3 वाहनों को जप्त किया गया है
गौरेला रेलवे फाटक से जप्त की गई परिवहन की जा रही धान कोटमी के व्यवसाई राजकुमार अग्रवाल की बताई जा रही है
2 दूसरी कार्यवाही 120 बोरी धान बिना नंबर प्लेट के स्वराज माजदा से जप्त की गई यह धान गोरखपुर फाटक से परिवहन की जा रही थी धान महेश साहू गौरेला निवासी की बताई जा रही है, तीसरी बड़ी कार्यवाही 450 बोरी धान ट्रैक cg10k0059 में ले जाई जा रही थी उसे भी जप्ती बनाई गई ।
सभी धान को एवम परिवहन कर रहे वाहनो को जप्त कर गौरेला थाना के सुपुर्द कर दिया गया है ।
महेश शर्मा( तहसीलदार गौरेला)