अंतराष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में उमरिया के तीन खिलाडी होंगे शामिल: कलेक्टर ने किया खिलाड़ियों का स्वागत
JOGI EXPRESS
उमरिया -(तपस गुप्ता) उमरिया जिले के तीन कराते खिलाडियो का चयन अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए किया गया है जिनका कलेक्टर उमरिया माल सिंह ने माल्यार्पण कर स्वागत किया साथ ही अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाये प्रेषित की। उक्त प्रतियोगिता में जिला कराटे प्रशिक्षक प्रमोद विष्वकर्मा पाली की गौरी अग्रवाल मनीष रजक के नाम शामिल है। गौरतलब है कि यह अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता आगामी 13 से 18 दिसम्बर 2017 को कोलक्मपुर मलेशिया में आयोजित की गई है जिसमे यह चयनित खिलाडी 10 दिसम्बर को पाली के माता बिरासिनी मन्दिर से दर्शन करने के पश्चात रवाना होंगे। उल्लेखनीय है कि गोसिन रियू राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता बीते दिन छिंदवाड़ा में आयोजित की गई थी जहाँ से अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए जिला कराटे प्रशिक्षक प्रमोद विष्वकर्मा स्पोर्ट टीचर मनीष रजक व सेंट जोसेफ स्कूल पाली में कक्षा 6 वीं की छात्रा गौरी अग्रवाल ने अच्छा प्रदर्शन कर अपना नाम इस प्रतियोगिता में दर्ज कराया था।