November 23, 2024

मनमानी -रेत का ठेका देकर भूला जिला प्रशासन

0

लीज एरिया से हटकर हो रहा उत्खनन, बोर्ड का पता नहीं

अनूपपुर(अबिरल गौतम) जी हां ऐसा ही प्रतीत होता है कि सरकार ने रेत का ठेका तो भले ही अनूपपुर जिले में दे दिया हो लेकिन अनूपपुर प्रशासन रेत ठेकेदार द्वारा किए जा रहे उत्खनन नियम शर्त के पालन करने में कितने कामयाब होते हैं इसे देखने की फुर्सत प्रशासन को नहीं है, इसका फायदा उठाते हुए रेत ठेकेदार ने अपनी मनमानी जारी की है कहीं पर लीज एरिया से हटकर तो कहीं पर पर्ची के सहारे जिले में खदान संचालित है, लेकिन कोई भी बोलने वाला नहीं इसलिए ठेकेदार लीज एरिया से हटकर उत्खनन रेत का जारी रखा है !

जिले में स्थित कटकोना घाट पर ठेकेदार के गुर्गों ने तंबू लगाकर रेत का कारोबार जारी कर दिया है यहां पर ना तो बोर्ड लगा ना ही लीज एरिया का पता है, बहरहाल सरकार ने रेत ठेकेदार को ठेका देकर मानो जिले के लोगों को लूटने का ठेका दे दिया हो इनके ऊपर अभी तक विभाग ने कोई नियंत्रण नहीं किया जिसका नतीजा यह रहा कि मनमाना दर, मनमाना उत्खनन जारी है ! हालांकि इसकी शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा समय-समय पर प्रशासन के पास पहुंचाई जाती है लेकिन पता नहीं प्रशासन क्यों कार्यवाही नहीं करता समझ से परे है ! अनूपपुर जिले के 22 खदानों का ठेका केजीएफ डेवलपमेंट्स कंपनी को दिया गया है लेकिन कंपनी ने सारे नियमों को दरकिनार करते हुए अपनी मनमानी जारी रखी है जिसका नतीजा यह है कि महंगे दामों में आज जिले के लोगों को रेत खरीदनी पड़ रही !

लीज एरिया से हटकर उत्खनन- जिले में स्थित कटकोना घाट में ठेकेदार द्वारा लीज एरिया से हटकर उत्खनन किया जा रहा है जानकारों की तो 5 हेक्टेयर लंबाई 100 मीटर चौड़ाई 3 मीटर गहराई से ठेकेदार को रेत का उत्खनन करना था लेकिन यहां पर रेत ठेकेदार ने चौड़ाई लगभग 200 मीटर खोद डाली है हालांकि अभी तक विभाग को देखने की फुर्सत नहीं मिली की रेत ठेकेदार अपनी हद में रह कर रेत की खुदाई कर रहा है या फिर हद से बाहर, और तो और रेत ठेकेदार ने मुनारे के बाहर भी उत्खनन किया है जिसकी तस्वीर बयां कर रही है !

बोर्ड का पता नहीं- वैसे तो कोई भी निर्माण कार्य या फिर सरकार द्वारा संचालित किए गए कार्यों पर बोर्ड आवश्यक रूप से लगाने के निर्देश है ! जिसमें अंकित किया जाना चाहिए के रेत ठेकेदार कौन है एक घन मीटर रेत की कीमत कितनी है जिससे लोगों को आसानी से पता चल सके लेकिन सारे नियमों को दरकिनार करते हुए रेत ठेकेदार ने सिर्फ और सिर्फ उत्खनन पर ध्यान दिया ना तो यहां पर बोर्ड का पता है ना ही कितने घन मीटर रुपए रेत की कीमत है एक ही चीज यहां पर है आइए पैसा दीजिए और रेत ले जाइए हालांकि इसकी शिकायत सरपंच व जनपद सदस्य ने कलेक्टर व जिला खनिज अधिकारी के पास दर्ज कराई है लेकिन पता नहीं अभी तक जिम्मेदारों को फुर्सत क्यों नहीं मिली कि आकर रेत ठेकेदार की लापरवाही को देख सके वह कार्यवाही कर सके ! दरअसल या भी नियम है कि हाईवे पुल ,रेलवे पुल के 200 मीटर के अंदर उत्खनन नहीं कर सकेंगे लेकिन कटकोना घाट में रेलवे के 200 मीटर के अंदर ही रेत का उत्खनन जारी है अब देखना होगा कि विभाग इस ओर कब तक कार्यवाही करता है !

सड़कों के उड़े परखच्चे- हाल ही के दिनों ग्राम पंचायत कटकोना में लाखों की लागत से बनाई गई सीसी सड़क कई जगह से टूटने लगी है ग्रामीणों की माने तो दिन व रात रेत से भरे वाहन गुजरने के कारण सड़क टूटी है अब सड़क की मरम्मत कौन कराएगा इसका अभी तक पता नहीं चल सका है हालांकि इसकी भी शिकायत सरपंचों जनपद सदस्य कलेक्टर के पास की है कि सड़क की मरम्मत रेत ठेकेदार द्वारा कराई जाए !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *