दुर्घटनाओं को रोकने ट्रैफिक पुलिस की नई पहल,बसंत पंचमी में जयस्तंभ चौक पीले रंगों से छाया रहा, ट्रैफिक नियमो के पालन का दिया गया संदेश
रायपुर,बसंत पंचमी के पावन अवसर पर ट्रैफिक पुलिस एवं तेजस्विनी फॉउंडेशन ने जय स्तंभ चौक में पहुंचकर यातायात नियमों का पालन कराया और यातायात नियमों का पालन कर रहे लोगों को गुलाब फूल ,गिफ्ट एवं हेलमेट बांटा इस आयोजन में डीआईजी संजय शर्मा ,एडिशनल एसपी ट्रैफिक एमआर मंडावी, डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर , डीएसपी ट्रैफिक विन्धराज , डीएसपी दीवान और डांसिंग कॉप मोहम्मद मोहसिन शेख, फाउंडेशन के संस्थापक मोहम्मद सिराज उपस्थित हुए और लोगों को प्रोत्साहित करते हुए गिफ्ट आदि का वितरण किया ।
बसंत पंचमी के अवसर पर तेजस्विनी की सभी सदस्यों ने पीला ड्रेस पहना और मानो जयस्तंभ पीले रंग से छा गया था लोगों ने भी बहुत सराहना की और अपना सहयोग दिया ।
तेजस्विनी फाउंडेशन की ओर से हर्षा साहू ,सविता गुप्ता , अमृता शर्मा , सुषमा वंजारी , अनीता अग्रवाल ,हेमंत साहू , ममता बोरकर, मनीषा शर्मा ,शहनाज परवीन, ईशानी तोतलानी , माला लामा, सुनीता अग्रवाल ,रेखा शर्मा, और सभी पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्ष के संगीता मौजूद रही।
सरस्वती माता की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का समापन किया गया।