भगत सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट पर सिरोंजा ने किया कब्जा
शहडोल (अबिरल गौतम)धनपुरी नर्सरी ग्राउंड में खेली गई भगत सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सिरोंजा और करकटी के मध्य खेला गया सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया उसके उपरांत राष्ट्रगान गाया गया तत्पश्चात फाइनल मैच का आरंभ हुआ जिसमें दोनों की टीम ने शानदार फुटबॉल का नजारा पेश किया और पहले हाथ में दोनों टाइम में एक दूसरे पर हावी होने का प्रयास किया लेकिन गोल नहीं कर सकीं जबकि दूसरे हाफ मैं भी यही नजारा देखने को मिला जिसमें दोनों टीमें में गोल करने के प्रयास करते रहे मगर सफलता नहीं मिली जबकि करकटी के खिलाड़ी को मैच की निर्णायक योगराज के द्वारा रेड कार्ड दिखाया गया मगर 10 खिलाड़ियों से खेल रहे करकटी ने भी शानदार प्रदर्शन किया और एक खिलाड़ी की कमी महसूस नहीं होने दी जिसके फलस्वरूप मैच शून्य शून्य की बराबरी पर समाप्त हुआ
पेनाल्टी शूटआउट से हुआ निर्णय
जब दोनों टीमें अपने निर्धारित समय पर गोल नहीं कर सकी तो फिर निर्णायक के द्वारा यह निर्णय लिया गया यह मैच पेनाल्टी शूटआउट कराया जाएगा जिसमें सिरोंजआ ने करकटी को पांच चार से हरा कर चमचमाती ट्राफी अपने नाम की
विजेता उपविजेता को दिए गए नगद पुरस्कार
भगत सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच के विजेता और उपविजेता को नगद पुरस्कार समिति द्वारा प्रदान किया गया जिसमें विजेता टीम को ₹21000 और विजेता टीम को 11 हजार रुपए समिति के द्वारा दिए गए और साथ में व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए गए जबकि गोल्डन बूट करकटी के खिलाड़ी को प्रदान किया गया जबकि सिरोंजा के गोलकीपर को गोल्डन ग्लव्स का पुरस्कार प्रदान किया गया
शानदार प्रदर्शन पर दोनों टीम को दी बधाई
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छाबड़ा ने फाइनल मैच में दोनों ही टीमों के द्वारा शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दें और उन्होंने विजेता टीम को कहा कि सफलता प्राप्त करना आसान है और सफल बने रहने में कड़ी मेहनत करनी पड़ती है इसीलिए परिश्रम से डरे नहीं लगातार परिश्रम करते रहेस्वस्थ रहने के लिए खेलना जरूरी है
धनपुरी नगरपालिका के सीएमओ रवि करण त्रिपाठी जोकि टूर्नामेंट के फाइनल मैच के अध्यक्षता कर रहे उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खेल बहुत जरूरी है और खेल कोई सा भी हो उसे खिलाड़ी भावना से खेलना चाहिए उन्होंने विजेता और उपविजेता साड़ियों की शुभकामनाएं प्रदान की
ऐसे जन निरंतर होने चाहिए
हिंदू धार्मिक संस्था के अध्यक्ष और समाजसेवी हनुमान खंडेलवाल ने आयोजन समिति को बधाई दी और कहा कि ऐसे आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए जिससे एक स्वास्थ्य मनोरंजन होता है और उन्होंने कहा कि हम भी दूर-दूर तक मैच खेलने और देखने जाया करते थे उन्होंने भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की
ऐसे आयोजन से ही खिलाड़ी करते हैं नाम रोशन
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष दौलत मनमानी ने कहा कि ऐसे आयोजन से ही खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा पाते हैं जिससे उन्हें नगर के अलावा जिले और राज्य का नाम रोशन करने का मौका मिलता है उन्होंने नगर में जितने भी खिलाड़ियों ने नाम रोशन किया है चाहे वह खेल के अलावा किसी भी क्षेत्र में हो इससे हमारा सीना चौड़ा हो जाता है क्योंकि उन्होंने नगर का नाम रोशन किया है श्री मनमानी ने आगे कहा कि इस शानदार आयोजन के लिए अरुण जयसवाल की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई उन्होंने ऐसा सुंदर आयोजन किया
इनकी रही उपस्थिति
फाइनल मैच में मुख्य रूप से उपस्थित रहे और मंचासीन रहे वरिष्ठ पत्रकार सनत शर्मा हनुमान प्रसाद खंडेलवाल दौलत मनमानी जयदीप पाल गोविंद अग्रवाल गोरेलाल पनीका जवाहर जसवानी हेमंत सोनी रानू खंडेलवाल असलम मामा मोहन सोनी सुंदर लाल बर्मन महेश पनिका एहसान मोहम्मद ओम सिंह दीपक माझी हिमांशु उपाध्याय और पत्रकार एस पी सिंह
मैच का आंखों देखा हाल अपने चिर परिचित अंदाज में सुनाया एडवोकेट मोहम्मद कलाम ने अंकित सिंह और प्रकाश ने मैच का आंखों देखा हाल सुनाने वाले मोहम्मद कलाम के सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की
निर्णायक की भूमिका योगराज उमेश सोनकर पुनीत पनिका
जबकि आभार प्रकट टूर्नामेंट के अध्यक्ष अरुण जयसवाल ने आभार प्रकट करते हुए आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया और कहा कि अगले साल भी इससे अच्छा टूर्नामेंट आयोजन करने का प्रयास करूंगा उन्होंने सभी का जिन्होंने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया है सभी का आभार प्रकट किया