November 24, 2024

श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर शोभायात्रा का हुआ आयोजन

0

जय श्री राम के नारों से गूंज उठा नगर

अनूपपुर। अयोध्या जी में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण को लेकर आम जनता में व्यापक उत्साह है। मन्दिर निर्माण के लिये निधि समर्पण की गतिविधियों के बीच निधि समर्पण संपर्क महाअभियान शहर से लेकर गाँव – गाँव में चलाया जा रहा है। इसके कारण समूचा वातावरण राममय हो गया है। इसी तारतम्य में अनूपपुर जिला मुख्यालय में श्रीराम जन्मभूमि शोभायात्रा का आयोजन किया गया। गुरुवार, 28 जनवरी को पुरानी बस्ती से शुरु हुई भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होकर लगभग 8 किमी की यात्रा पूरी करके सामतपुर स्थित श्री रुद्रमारुति मन्दिर में महा आरती के साथ पूर्ण हुई।
श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण नगर टोली के तत्वावधान में गुरुवार को दोपहर 12 बजे पुरानी बस्ती स्थित दुलहा तालाब में बने भव्य मन्दिर प्रांगण से श्रीराम शोभा यात्रा का शुभारंभ हुआ। भगवान श्रीराम, माता जानकी, भैया लक्ष्मण, प्रभू श्री हनुमान की भव्य झांकी , बहनों- माताओं के हाथों में मंगलकलश एवं युवाओं द्वारा हाथों में लिये भगवा ध्वजों से माहौल अत्यंत श्रद्धामय, आकर्षक लग रहा था। शोभायात्रा में सैकडों लोग जय श्री राम के नारे लगाते, रामधुन के साथ पूरे भक्ति भाव से शामिल हुए। शोभायात्रा दुलहा मन्दिर, पुरानी बस्ती , शंकर मन्दिर चौक , अटल द्वार ,रेलवे फाटक , कोतवाली चौक , रेलवे स्टेशन चौराहा , पटौराटोला, श्री राम जानकी मन्दिर , आदर्श मार्ग, बस स्टैण्ड होकर सामतपुर मन्दिर पहुंची । यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री राकेश द्विवेदी के साथ अन्य सभी श्रद्धालुओं ने भगवान श्री राम एवं हनुमान जी की आरती की । इसके बाद प्रसाद वितरण के साथ शोभा यात्रा को पूर्णता प्रदान की गयी। शोभायात्रा के दौरान जगह जगह पर स्थानीय निवासियों ने पुष्प – अक्षत वर्षा की । वरिष्ठ समाजसेवी व्यवसायी मूलचन्द्र अग्रवाल के द्वारा श्रद्धालुओं के लिये स्वल्पाहार की व्यवस्था की गयी। शोभायात्रा की बड़ी विशेषता यह थी कि इसमें नगर के आम सामान्य ,समाजसेवी तथा विविध संगठनों के लोगों ने बढचढ कर हिस्सा लिया। नगर में यह पहली शोभायात्रा मानी गयी जो कि विशुद्ध गैर राजनैतिक थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *