ओवरलोड गाड़ियों पर आखिर क्यों नहीं होती कार्यवाही खुलेआम क्षमता से अधिक कोयला लोड कर खेला जा रहा भ्रष्टाचार का खेल

0

शहडोल /धनपुरी-यदि आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है गाड़ी के कागजात नहीं है तो विभाग आपके ऊपर कार्यवाही करने के लिए तैयार बैठा है लेकिन क्षमता से अधिक कोयला भरकर निकलने वाले बड़े बड़े वाहन विभाग को दिखाई नहीं देते हैं जिस प्रकार से खुलेआम ओवरलोड गाड़ियां सड़क पर खुलेआम दौड़ती है शायद किसी को दिखाई नहीं देता है क्षमता से अधिक कोयला लोड कर जब यह गाड़ियां नगर के प्रमुख सड़क मार्ग से निकलती है

तब इन गाड़ियों से कई बार बड़े-बड़े कोयले के पत्थर गिर जाते हैं कई बार ओवरलोड गाड़ियों की वजह से सड़क पर दुर्घटना भी हो चुकी है कहने को तो हर गाड़ियों में नियम के हिसाब से कोयला लोड होता है लेकिन कोयले का अवैध कारोबार करने वाले हर गाड़ी में लगभग 1 से 2 टन ज्यादा कोयला लोड करवा लेते हैं फिर यह कोयला सड़कों पर खुलेआम बेचा जाता है

नियम के अनुसार कोयला लोड इन गाड़ियों को तिरपाल से ढकना चाहिए लेकिन नियमों की अवहेलना करने की छूट तो विभाग ही देता है ओवरलोड तेज रफ्तार में चलने वाले यह वाहन जब सड़क पर दौड़ते हैं तब ऐसा लगता है कि खुलेआम मौत सड़क पर दौड़ रही है गत वर्ष ऐसे ही बड़े वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होकर ओपियम का एक युवक अमराडंडी फाटक के पास अपनी जान गवा चुका है घटना के बाद ऐसे वाहनों पर कार्यवाही करने की बात अधिकारी कहते हुए नजर आ रहे थे लेकिन आज तक ऐसे वाहनों पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई पता नहीं क्षेत्र के कितने लोगों को अभी ऐसे ओवरलोड वाहनों से दुर्घटनाग्रस्त होकर अपनी जान गवानी पड़ेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *