अमलाई ओसीएम धनपुरी ओसीएम में रोड सेल के नाम पर भ्रष्टाचार का खुला कारखाना जिला कलेक्टर के नाम पर वसूला जा रहा ट्रांसपोर्टरों से पैसा

0

https://youtu.be/d1iFyblIucI

शहडोल/धनपुरी-कोयलांचल क्षेत्र में कोयले का कारोबार करने वाले ट्रांसपोर्टरों से जमकर पैसा वसूला जा रहा है सोहागपुर क्षेत्र अंतर्गत संचालित अमलाई ओसियम में रोड सेल के काम में हर एक काम का शुल्क निर्धारित कर दिया गया है यदि आपको रोड सेल का काम करना है तो भ्रष्टाचार की जंजीरों में खुद को खुद से जकड़ना होगा हर समय प्रसन्न चित्त मुद्रा में रहने वाले प्रसनजीत इस काले कारोबार के बेताज बादशाह है उन्होंने हर काम का दाम निर्धारित कर दिया है दाम के ऊपर शुल्क का भुगतान करने वालों का काम टॉप प्रायोरिटी में होगा ऐसा निर्देश भी कमंडल बाबू को दे दिया गया है ट्रांसपोर्टरों से शुल्क लेने का काम कमंडल बाबू बिना किसी डर भय के करते हैं अमलाई ओसियम के अंतर्गत कोयले का काम करने वाले अधिकांश ट्रांसपोर्टर इस व्यवस्था से काफी परेशान हो चुके हैं लेकिन लॉकडाउन में काफी समय तक रोड सेल का काम बंद होने की वजह से उनके व्यापार की कमर पहले ही टूट चुकी थी रही सही कसर हर समय प्रसन्न चित्त मुद्रा में रहने वाले प्रसनजीत बाबू और काले कारोबार का हिसाब किताब करने वाले कमंडल ने पूरी कर दी है अमलाई ओसियम में हर काम का दाम निर्धारित कर दिया गया है बात चाहे गाड़ी लोड होने की हो कांटा करने की हो हर टन में 50 रुपए देने होंगे कहीं रुपए कहीं 60रुपए की दक्षिणा चढ़ानी होगी ऐसा नहीं है की इस काले कारोबार की जानकारी सोहागपुर क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों को ना हो लेकिन जब तक सबका हिस्सा सबके पास पूरी इमानदारी से पहुंचता है तब तक कार्यवाही करने की कोशिश कोई क्यों करेगा भला अपने पेट पर कोई खुद लात क्यों मारेगा विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रोड सेल के काम में कालरी प्रबंधन के अधिकारी जिला कलेक्टर का नाम लेने से भी नहीं चूकते हैं नाम बड़े दर्शन छोटे वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए जिले के मुखिया के नाम सिर्फ 5 रुपए प्रति टन लेने की बात कहीं जाती है जिस प्रकार से यह काला कारोबार खुलेआम संचालित किया जा रहा है उसे देख कर हर कोई अचंभित रह जाता है कहने को तो भ्रष्टाचार रोकने के लिए चीफ विजिलेंस विभाग भी मौजूद है लेकिन अमलाई ओसीएम में यह विभाग कभी कार्यवाही करने के लिए आया था ऐसा आज तक नहीं हुआ जिस प्रकार से खुलेआम यहां रिश्वत का खेल खेला जाता है वह मिसाल कायम करता है लाख बात कही जाए कि भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए सरकार कोशिश कर रही है लेकिन सब कहने की बात है अमलाई ओसियम में रोड सेल के नाम पर जिस प्रकार से खुलेआम ट्रांसपोर्टरों से अवैध वसूली की जाती है वह कब रुकेगी कौन रोकेगा यह बताने वाला कोई मौजूद नहीं है ट्रांसपोर्टर अवैध वसूली का शिकार कब तक होते रहेंगे कब तक प्रसनजीत का राज यूं ही चलता रहेगा वरिष्ठ अधिकारियों की आड़ में अपनी जेब गर्म करने का खेल खेलने में महारत रखने वाला यह अधिकारी खुलेआम कहता हैं सारा प्रशासन मेरी जेब में है और मेरी जेब इतनी गर्म है की उसकी गर्मी बर्दाश्त करना सबके बस की बात नहीं रोड सेल के काम में ट्रांसपोर्टरों का खून चूसने में टेक्निकल इंस्पेक्टर भी पीछे नहीं है धनपुरी ओसीएम अमलाई ओसीएम के टेक्निकल इंस्पेक्टर अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए कई ट्रांसपोर्टरों का व्यापार समेट दिए है। जिसकी वजह से कोई भी आवाज उठाने के लिए तैयार नहीं होता बिलासपुर में बैठे वरिष्ठ अधिकारी यदि यहां गुपचुप तरीके से जांच करवा लें और दोषियों के ऊपर इमानदारी से ठोस एवं निष्पक्ष कार्यवाही कर दें तभी जाकर रोड सेल में खुलेआम होने वाला भ्रष्टाचार बंद हो सकता है इसके अलावा दूसरा कोई विकल्प शायद ही हो
अमलाई ओसीएम आइए ट्रांसपोर्टरों से जानिए उनका दुख दर्द-रोड सेल के काम में किस प्रकार से खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है यह यहां आने से पता चल जाएगा किस प्रकार से हर एक काम के दाम निर्धारित कर दिए गए हैं कई ट्रांसपोर्ट खुलेआम कहते हैं कि रोड सेल के काम में महाप्रबंधक से लेकर जिले के कलेक्टर तक का नाम लेकर खुलेआम वसूली की जाती है महाप्रबंधक के नाम से 50 रुपए प्रति टन लेने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है भ्रष्टाचार के इस खेल में जिले के लोकप्रिय कलेक्टर का नाम भी घसीटा जा रहा है 5 रुपए प्रति टन जिले के कलेक्टर के नाम से लेने की बात ट्रांसपोर्टर खुलेआम कहते हैं कालरी प्रबंधन के अधिकारी अपनी इज्जत तो खुलेआम ट्रांसपोर्टरों के सामने नीलाम करते हैं लेकिन उन्हें कम से कम जिले की आन बान शान कहलाने वाले जिले के मुखिया की प्रतिष्ठा का तो ध्यान रखना चाहिए सोहागपुर क्षेत्र में महाप्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह के आने के बाद से क्षेत्र का मान सम्मान बड़ा था महाप्रबंधक ने बहुत ही कम समय में भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने की रणनीति पर काम करना शुरू किया था लेकिन शायद उन्हें अमलाई ओसियम में रोड सेल के नाम पर भ्रष्टाचार दिखाई नहीं दे रहा है या फिर वह इसे देखना नहीं चाहते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *