सोहागपुर पुलिस ने अवैध गांजा परिवहन करते तस्कर को घेराबंदी कर पकड़ा, कब्जे से 22 किलो गांजा के साथ होण्डा साइन मोटर सायकल बरामद

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल


पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा समाज में फैल रहे मादक पदार्थ एवं नशीली दवाइयों के सेवन को रोकने के लिए

शहडोल जिले में मादक पदार्थो व नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत समस्त थाना प्रभारी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। जिसके तारतम्य में दिनांक 18.07.2020 को सोहागपुर थाना क्षेत्रांतर्गत मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक महरून कलर की होण्डा साइन मोटर सायकल में बोरी एवं थैले में मादक पदार्थ गांजा रखकर बुढार से चलकर रात करीब 02ः00 बजे शहडोल की तरफ बेचने आने वाले हैं। सूचना से वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया जाकर पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिमा एस0 मैथ्यू के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या0) श्री व्ही0डी0 पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सोहागपुर द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए शहडोल बुढार रोड पर कुन्दन होटल एवं पृथ्वीराज पैलेस के बीच पहुंचकर नाकाबंदी कर वाहन चैकिंग की गई। दौरान चैकिंग कुछ थोड़ी देर में एक महरून कलर की बिना नंबरी होण्डा साइन मोटर सायकल में दो व्यक्ति बुढार रोड से शहडोल की ओर आते दिखाई दिये। पुलिस को देखकर मोटर सायकल चालक ने तेजी से वाहन को बुढार की तरफ मोड़ा तभी मोटर सायकल चालक व पीछे सवार व्यक्ति दोनो अपने बीच में रखे समान सहित गिर पडे़। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया गया तो मोटर सायकल में पीछे बैठा व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर बांये तरफ खेत की ओर भाग निकला। जबकी मोटर सायकल चालक को पकड़कर नाम पता पूछने पर अपना नाम मोती उर्फ घंसू बैगा पिता मुन्ना बैगा उम्र 21 वर्ष निवासी सेमरिहा थाना पाली जिला उमरिया बताया तथा भागने वाले व्यक्ति का नाम संजय मिश्रा निवासी खेरमाई शहडोल बताया। मोटर सायकल के पास पड़ी प्लास्टिक की बोरी एवं थैला चैक करने पर 22 पैकेट गांजा (वजन 22 किलो 200 ग्राम) कीमत 2,20,000 रूपये पाया गया। जिस पर पुलिस ने मौके पर उक्त मादक पदार्थ गांजा एवं मोटर सायकल ज़ब्त कर आरोपी मोती उर्फ घंसू बैगा कोे गिरफ्तार किया जाकर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। मामले में फरार आरोपी संजय मिश्रा निवासी खेरमाई शहडोल की पता तलाश शुरू कर दी गई। उपरोक्त कार्यवाही थाना प्रभारी सोहागपुर निरीक्षक सुदीप सोनी के नेतृत्व में उनि0 किरन बरकड़े, सउनि0 रजनीश तिवारी, प्र0आर0 कन्हैयालाल, आर0 चन्द्रभान, सिद्धार्थ रैकवार एवं रंजीत कनासिया की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed