खैरहा पुलिस ने अवैध धारदार हथियार लेकर घूमते 03 व्यक्तियों को पकड़ा

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल

शहडोल,पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र शुक्ला के द्वारा शहडोल जिले में अपराधियों असामाजिक तत्वों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने के आदेश जारी किए गए हैं। इन्हीं आदेशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिमा एस0 मैथ्यू के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी धनपुरी श्री भरत दुबे के नेतृत्व में लगातार अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के ऊपर अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। गत दो दिवसों में खैरहा थाना क्षेत्रांतर्गत तीन अलग अलग जगहों से तीन युवकों को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। दिनांक 15.07.2020 को ग्राम कंदोहा तिराहा में राजकुमार वर्मन पिता रामनिवास वर्मन निवासी ग्राम छिरहटी, राजेन्द्रा तिराहा में बंटी उर्फ विकास मिश्रा पिता विजय कुमार मिश्रा निवासी ग्राम छिरहटी तथा ग्राम गेरुहा में उमेश सिंह पिता केमला सिंह निवासी ग्राम गेरुहा नाम के व्यक्ति अवैध धारदार हथियार बकानुमा चाकू लेकर दहशत फैलाते हुए लोगों को डरा धमका रहे थे। स्थानीय लोगो ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही खैरहा पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए लोगों के बताये स्थानों पर पहुंची। पुलिस को देखकर उक्त युवकों ने भगाने की नाकाम कोशिश करने लगे जिन्हें घेराबंदी करके पकड़ा गया एवं कब्जे से अवैध धारदार हथियार बकानुमा चाकू ज़ब्त किया गया। पुलिस द्वारा उक्त हथियार रखने के संबंध में अनुज्ञप्ति मांगने पर आरोपियों ने कोई दस्तावेज पेश नहीं किये। जिस पर पुलिस ने उक्त लोहे का धारदार हथियार ज़ब्त कर तीनो आरोपियों के विरूद्ध धारा 25(बी) आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय बुढार पेश किया है। संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी खैरहा उप निरीक्षक वैष्णवी पाण्डेय के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक रामसिंह कोरचाम, प्रधान आरक्षक बालेन्द्र सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, आरक्षक साउल मोरिस, परिमाल, रामनाथ एवं दलवीर की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *