विधायक जैतपुर द्वारा श्किल कोरोनाश् अभियान का बुढ़ार में शुरुआत

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल


शहडोल 01 जुलाई 2020- विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह ने आज जनपद पंचायत बुढ़ार के ग्राम पंचायत बकहों मंे श्किल कोरोनाश् अभियान का स्वयं स्क्रीनिंग कर शुभारंभ किया तथा आम लोगो के घर-घर जाकर उनके स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग कर कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध मंे बचाव संबंधी मंे जानकारियाॅ भी दी। उन्होंने बकहो के श्री अषोक चैरासिया एवं बे्रजेन्द्र शुक्ला के घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम सर्वे व स्क्रीनिंग का कर प्रारम्भ किया।
किल कोरोना अभियान के शुभारंभ पर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह ने जन मानस से कहा कि अभी कोरोना संक्रमण समय बढ़त पर है। इसलिए आप लोग केन्द्र सरकार द्वारा दिए गए दिषा-निर्देषो का अक्षरषः पालन करते हुए आप मास्क, सोषल डिस्टेसिंग तथा सेनेटाइजर का प्रयोग अवष्य करें।
इस अवसर पर तहसीलदार श्री भरत सोनी, नायब तहसीलदार साक्षी मिश्रा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सचिन कारखुर, मेडिकल कालेज टीम डॉ0 डॉ आकाश रंजन सिंह, डॉ कबीर पंथी तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *