किल कोरोना अभियान के अंतर्गत कलेक्टर ने गोहपारू, जयसिंहनगर एवं ब्यौहारी का किया औचक निरीक्षण हर घर तक हमारे कोरोना योद्धा पहुॅचे-कलेक्टर

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल

शहडोल 01 जुलाई 2020- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने जिले मंे शुरू किल कोरोना अभियान के अंतर्गत जनपद पंचायत गोहपारू के ग्राम असवारी अंतर्गत मढ़िया टोला मंे किए जा रहे स्क्रीनिंग कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 राजेष पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गोहपारू श्रीमती विद्या त्रिपाठी, नोड़ल अधिकारी डाॅ0 अंषुमान सोनारे उपस्थित थे।
दादूराम पनिका के घर स्क्रीनिंग के दौरान कलेक्टर ने कोरोना योद्धा टीम को समझाईस देते हुए कहा कि आॅक्सीमीटर लगाने के पूर्व घर के सदस्यों की अंगुली सेनेटाइज करंे एवं थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान सोषल डिस्टेसिंग भी रखें। उन्होंने कहा कि घर के बाहरी दीवाल मंे किल कोरोना अभियान, हाउस नम्बर एवं तिथि अंकित करंे। उन्होंने टीम को कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क की उपयोगिता सोषल डिस्टेसिंग एवं बार-बार साबुन से हाथ धोने की स्वास्थ्य षिक्षा भी दी जायें।
कलेक्टर ने जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम कौआसरई मंे भी कोरोना योद्धा टीम द्वारा किल कोरोना अभियान मंे कार्यो का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने लटकू कोल के घर स्क्रीनिंग के दौरान स्क्रीनिंग के तौर तरीके कोरोना योद्धा टीम को देते हुए कहा कि स्वयं सुरक्षित रहकर दूसरे को सुरक्षित करें, तभी किल कोरोना अभियान सफल माना जायेगा। इस अभियान के दौरान कोई भी घर स्क्रीनिंग से वंचित न रहे।
निरीक्षण के दौरान अनुविभागी अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर श्रीमती पूजा मिश्रा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 राजेष तिवारी सहित कोरोना योद्धा टीम के सदस्य उपस्थित थे।
विकासखण्ड ब्यौहारी के अंतर्गत ग्राम बहेरा में किल कोरोना अभियान में स्क्रीनिंग कार्य का जायजा लिया। ग्राम बहेरा में रामसुषील पटेल के घर के सर्वे कार्य प्रारंभ किया गया तथा निरीक्षण के समय 55 घरो के 155 सदस्यों की स्क्रीनिंग की जा चुकी थी। मोहनलाल कोल के घर में स्क्रीनिंग के दौरान कलेक्टर स्क्रीनिंग टीम के रजिस्टर का निरीक्षण किया एवं समझाईस दी कि घर भ्रमण के साथ-साथ घर के सदस्यों की संख्या को भी अनुक्रमित करंे। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी श्री पी0के0 पाण्डेय, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 पारासर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *