पपरेडी के छूही खदान के मृतकों को कलेक्टर ने दिलाई 5-5 हजार रुपए की अंत्येष्टि सहायता राशि

0

मो.शब्बीर,बयूरो चीफ शहडोल


मृतकों एवं घायलों के परिजनों को कलेक्टर ने दी सांत्वना।

शहडोल 13 जून 2020- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 सतेंद्र सिंह ने आज ब्यौहारी विकासखंड के ग्राम पपरेडी में छूही खदान हादसे में मृतकों के परिजनों को 5-5 हजार रुपये की अंत्येष्टि सहायता राशि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ब्यौहारी श्री सोनी से स्थल पर ही उपलब्ध करवाया।
कलेक्टर ने मृतकों एवं घायलों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना प्रदान की तथा घायलों को शीघ्र जिला चिकित्सालय भिजवाकर समुचित चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया।
इस मौके पर विधायक ब्यौहारी श्री शरद कोल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिमा एस. मैथ्यू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी श्री पी.के. पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री भविष्य भास्कर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री सोनी, सरपंच ग्राम पंचायत पपरेडी श्रीमती सिया बाई सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
ज्ञातव्य हो कि आज सुबह 8ः00 बजे ब्यौहारी जनपद के ग्राम पपरेडी में छूही मिट्टी की खुदाई कर रहे बूटी बाई पति रामस्वरूप गोंड उम्र 60 वर्ष निवासी पपरेडी, हीरावती पति मेहेलाल गोंड उम्र 42 वर्ष निवासी बोड्डीहा, अर्जुन पिता मेहेलाल उम्र 23 वर्ष निवासी बोड्डीहा, मंगल साकेत पिता तीरथ साकेत उम्र 13 वर्ष निवासी पपरेडी, राजेश साकेत पिता तीरथ साकेत उम्र 16 वर्ष निवासी पपरेडी एवं रोहित चैधरी पिता सुरेश चैधरी उम्र 13 वर्ष निवासी पपरेडी की खदान धंसने से मिट्टी में दब जाने के कारण मृत्यु हो गई तथा सरोज गोंड पिता नंदकिशोर गोंड उम्र 18 वर्ष पपरेडी, रोशन चैधरी पिता राजमणि चैधरी उम्र 12 वर्ष निवासी मऊ, आशा सिंह पिता राम दमन सिंह गोंड उम्र 12 वर्ष निवासी चुनगुना जिला सीधी एवं ललन अहिरवार पिता रामनाथ अहिरवार उम्र 22 वर्ष निवासी पपरेडी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में से 1 को उपचार हेतु ब्यौहारी के सिविल स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है तथा तीन व्यक्तियों को चिकित्सकों ने रेफर कर जिला चिकित्सालय शहडोल में भर्ती कराया गया है तथा उनके निःशुल्क इलाज करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं।
कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह ने संकटापन्न मद से मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपए देने के निर्देश सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग को दिए हैं तथा संबल योजना के पात्र हितग्राहियों को नियमानुसार लाभ दिलाने तथा जो संबल योजना में नहीं है उन्हें भी नियमानुसार आर्थिक सहायता राशि का लाभ दिलाने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को दिए है। कलेक्टर डॉ. सिंह ने उक्त छुही खदान को तत्काल बुलडोजर मंगवा कर मौके पर ही पटवाने का कार्य भी शुरू करा दिया तथा वहां की भूमि को समतल कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed