बांधवगढ़ में 6 बाघ शावकों तथा 3 तेंदुआ शावकों का हुआ जन्म

0

उमरिया. उप संचालक बांधवगढ नेशनल पार्क ने बताया कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पट्रोलिंग , गश्ती दौरान प्रत्यक्ष रूप से एवं कैमरा ट्रैप में कैद हुई तस्वीरों से 6 नए बाघ शावकों एवं 3 नए तेंदुआ शावकों के जन्म की पुष्टि हुई है । 3 बाघ शावक पतौर परिक्षेत्र के टी54 मादा बाघ के है, 3 बाघ शावक मनपुर परिक्षेत्र के है और 3 तेंदुआ शावक पनपथा कोर के है । सभी बाघ शावकों की उम्र लगभग 3-5 माह है और तेंदुआ शावकों की उम्र एक हफ्ते से भी कम है । सभी शावक स्वस्थ है और पार्क प्रबंधन की निगरानी में है । बाघ एवं तेंदुआ शावकों में निरंतर वृद्धि देखी गई है जो पार्क प्रबंधन, मैदानी अमले एवं सुरक्षा श्रमिकों की मेहनत एवं निरंतर निगरानी का परिणाम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed