ज्यादा धन कमाने के  लालच में छाप रहे थे नकली नोट नकली नोट,मशीन सहित दो गिरफ्तार

0

जोगी एक्सप्रेस

सूरजपुर:पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज हिमांशु गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले में अवैध कारोबारियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत दिनांक 07 नवम्बर को स्पेशल पुलिस टीम को मुखबिर से सुचना मिली की सूरजपुर के बाबापारा में श्री जल राजेश्वर साहू के किराये के मकान में रहने वाले दो व्यक्ति नकली नोट छापने का कार्य कर रहे हैं। जिसकी सुचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक आर०एस०नायक को अवगत कराया गया जिस पर मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस०आर०भगत, नगर पुलिस अधीक्षक डी०के०सिंह व एसडीओपी मनोज ध्रुव के मार्गदर्शन पर स्पेशल पुलिस टीम व थाना सूरजपुर के स्टाफ के साथ बाबापारा श्रीजल राजेश्वर साहू के किराये के मकान सूरजपुर में घेराबंदी कर मुखबिर के बताये हुए हुलिये के दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया।
पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम भूपेंद्र विश्वकर्मा पिता बंशीलाल विश्वकर्मा उम्र 32 साल निवासी रुनियाडीह, विश्वकर्मा मोहल्ला चौकी करंजी थाना बिश्रामपुर तथा चैन सिंह परस्ते पिता पुरुषोत्तम राम उम्र 22 साल निवासी करवां चौकी लटोरी थाना जयनगर का निवासी बताया। दोनों संदिग्ध व्यक्तियों व मकान की तलाशी लेने पर सौ रूपए का सदृश्य भारतीय नकली नोट कुल 41 नग व 100 रूपए का एकतरफ छपा 6 नकली नोट, एक HP कंपनी का कलर प्रिंटर कीमत 6000 रूपए एवम 10 रूपए वाला स्टाम्प पेपर कटा हुआ कुल 30 नग, एक कैंची व एक फेविस्टक गोंद कीमत 125 रूपए कुल कीमत 6125 रूपए बरामद किया गया है। जिसे गवाहों के समक्ष सील बंद कर पुलिस के कब्ज़े में लिया गया तथा दोनों आरोपियों का अपराध घटित करना सबूत सही पाये जाने पर उनके विरुद्ध थाना सूरजपुर में अपराध क्रमांक 483/17 धारा 489 (क)(ग)(घ) भा०द०वि० का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है।  वहिं पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर भूपेंद्र विश्वकर्मा ने बताया अपने साथी चैन सिंह परस्ते के साथ मिलकर विगत एक सप्ताह से किराये का मकान बाबापारा सूरजपुर में लेकर 10-10 का स्टाम्प पेपर खरीदकर उसी के कागज़ में कलर प्रिंटर से नकली नोट छाप कर ग्राम पीढ़ा, सूरजपुर, बसदेई, बिश्रामपुर, के आसपास के छोटे दुकानों में एवं लोगों सौ रूपए के नकली नोट लेंनदेंन करके  आसानी से असली में बदल दिया जाता था।
उक्त कार्यवाही में स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सरफराज फिरदौसी, थाना प्रभारी सूरजपुर उप निरीक्षक उजिन मिंज, सहायक उप निरीक्षक संजय सिंह, प्रधान आरक्षक विशुन देव पैकरा, विवेक पाण्डेय, आरक्षक दिनेश ठाकुर, महेंद्र प्रताप सिंह, श्याम सिंह, विकास पटेल, सतेंद्र दुबे, जगत पैकरा, सीताराम पैकरा, कृष्णकान्त पाण्डेय, विलोन बड़ा, सुरेश साहू आदि की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *