WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_2f1fb_2.MYI' (Errcode: 28 - No space left on device)]
SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`

WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_2f1fb_5.MYI' (Errcode: 28 - No space left on device)]
SHOW COLUMNS FROM `wp_aioseo_posts`

WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_2f1fb_1.MYI' (Errcode: 28 - No space left on device)]
SHOW COLUMNS FROM `wp_aioseo_posts`

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन गांव गांव मे आवासीय शिविर कर ग्रामीणों को ग्राम सभा को मजबूत करने व पंचायत प्रतिनिधियों को उनके अधिकार के प्रति जागृत कर रही है - Jogi Express

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन गांव गांव मे आवासीय शिविर कर ग्रामीणों को ग्राम सभा को मजबूत करने व पंचायत प्रतिनिधियों को उनके अधिकार के प्रति जागृत कर रही है 

0

jogi express 

कोरिया,राजीव गांधी पंचायती राज संगठन जिला कोरिया के पदाधिकारी संगठन के आदेशानुसार व सम्भागीय समन्वयक श्री मो.गुलखान के दिशानिर्देश पर जिला समन्वयक श्रीमती संगीता राजवाड़े के नेतृत्व मे बैकुंठपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत पुटा मे दो दिवसीय आवासीय पंचायत संवाद शिविर ब्लाक समन्वयक जनपद अध्यक्ष श्री सूर्यप्रताप सिंह के अगुवाई मे दिनांक 4 – 11 – 17 व 5 – 11 17 को शिविर किया गया । प्रथम दिवस संगठन के सभी सदस्य पंचायत पुटा मे 12 बजे उपस्थित हो कर संगठन के सदस्य व स्थानीय ग्रामीणों के साथ 20 ग्रुप बना कर पंचायत के सभी मुहल्लों मे निकल गये और घर घर जा कर ग्रामीणों को शाम 5 बजे पंचायत भवन के बगल मे शाम के सम्मेलन के लिये आमंत्रित किये । शाम 5 बजे से सम्मेलन की शुरूआत राष्ट्रगीत से शुरु किया गया संगठन के पदाधिकारी मो.गुलखान , संगीता राजवाड़े , सूर्यप्रताप सिंह जी ने संगठन क्या है संगठन का कार्यों के विषय मे विस्तार से जानकारी दिये । ब्लाक प्रवक्ता श्री रविशंकर राजवाड़े जी के द्वारा सम्मेलन का संचालन किया गया । अन्य वक्ताओं मे कोरिया जिले के कांग्रेस परिवार के वरिष्ठ पी.सी.सी. सचिव सम्मानीय नजीर अजहर जी , जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष सम्मानीय मुख्तार अहमद जी , पी. सी.सी. सदस्य सम्मानीय वेदांती तीवारी जी ,जिला महिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी सिंह सभी पार्टी के सम्मानीय जनो ने कांग्रेस पार्टी के द्वारा किये गये जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय मे विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दिया गया । सम्मेलन के पश्चात उपस्थित संगठन के सभी सदस्य रात्रि विश्राम वहीं किये । दितीय दिवस सुबह आठ बजे संगठन के सदस्योंं के द्वारा प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला का श्रमदान करते हुये साफ सफाई किये । दिन के 11 बजे संगठन के सभी ग्रुप पुनः पंचायत के सभी मुहल्लों मे निकल गये व ग्रामवासियों कि समस्याओं से अवगत होते हुये उनकी समस्याओं को उनकी आवश्यकताओं को फार्म मे भरा गया व ग्रामवासियों को अश्वस्त किया गया कि आपकी समस्याओं से श्रीमान कलेक्टर महोदय को अवगत कराते हुये उनसे आग्रह किया जायेगा कि वे समस्याओं पर विचार करते हुये समस्याओं को दुर करें । संगठन के D.W.C. मेम्बर संगीता सोनवानी , विजय कुमार , राजेन्द्र सिंह , अर्जुन सिंह सेक्टर प्रभारी  दिलभरु राम , संगीता लकड़ा , भुनेश्वरी बघेल , मानमती  शिवकुमार विश्वकर्मा की उपस्थिति रही । पंचायत से संगठन के कार्य हेतु स्वैच्छा से 20 ग्रामीणों ने कार्यकरने की सहमति दीये ।क्रमशः विजेन्द्र खैरवार , शिवकुमार आगरे , रामलाल खैरवार , ओमप्रकाश देवांगना , सूर्यप्रताप सिंह , अमृतलाल खैरवार , कृष्णा प्रसाद , टकेश्वर प्रसाद , लक्षमण , नानसाय सोनवानी , कृष्णा सिंह , रघुवंश प्रसाद , प्रदीप कुमार साहू , मनमोहन , बैजनाथ , रविशंकर साहू , उदय प्रसाद , शिवकुमार सिंह , मानमती , अर्जुन सिंह, गंगा साहू, रामसजीवन साहू,हंस लाल साहू, शिवशंकर साहू, राजेन्द्र साहू संगठन की ओर से सभी ग्रामीणों को धन्यवाद अर्पित करते हुये राष्ट्रगान के साथ आवासीय शिविर समाप्त किया गया ।

WordPress database error: [Error writing file '/tmp/MYxOTEnM' (Errcode: 28 - No space left on device)]
SELECT SQL_CALC_FOUND_ROWS wp_posts.ID FROM wp_posts LEFT JOIN wp_term_relationships ON (wp_posts.ID = wp_term_relationships.object_id) WHERE 1=1 AND wp_posts.ID NOT IN (8614) AND ( wp_term_relationships.term_taxonomy_id IN (9) ) AND ((wp_posts.post_type = 'post' AND (wp_posts.post_status = 'publish'))) GROUP BY wp_posts.ID ORDER BY wp_posts.post_date DESC LIMIT 0, 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *