पुलिस हिरासत में युवक की मौत: थानेदार निलंबित, थाना लाइन हाजिर

0

बाड़मेर 
राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक युवक की कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत होने के मामले में थानेदार को निलंबित व पूरे थाने को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मृतक की पहचान जीतू खटीक (22) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार मृतक कबाड़ का व्‍यवसाय करता था। जीतू के परिवार वालों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए शव लेने से इनकार कर दिया। मृतक के पिता ताराचंद ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके बेटे को मारा है। 

ग्रामीण थाना पुलिस ने बुधवार शाम को युवक को उसकी दुकान उठाया और पुलिस थान ले आई, जहां कथित तौर पर बिना किसी शिकायत या प्राथमिकी दर्ज किए उसे पूरी रात थाने में रखा। इस बीच गुरुवार दोपहर युवक की तबीयत खराब हुई जिसपर पुलिस उसे अस्‍पताल ले गई, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने कहा कि एनएचआरसी के निर्देशों के तहत एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है और पूरे थाने का लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दी गयी है और तीन दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *