ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान दिल्ली में भड़की हिंसा पर शाह ने बुलाई बैठक

0

नई दिल्ली : केंद्र सरकार के नागरिकता संसोधन कानून को लेकर दिल्ली अभी तक जल रही है. स्तिथि यह है की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा केदौरान भी यह हिंसा जारी रही. बताया जा रहा है की नागरिकता कानून के विरोध और पक्ष में जुटी भीड़ आमने-सामने आ गई.ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान दिल्ली में भड़की हिंसा पर शाह ने बुलाई बैठक.

इधर दिली की स्तिथि को लेकर केंद्रीय गृह सचिव एके भल्ला ने देर शाम बताया, ‘उत्तर पूर्वी दिल्ली के हालातों पर पैनी नजर रखी जा रही है. काफी हद तक स्थिति नियंत्रण में आ चुकी है. पुलिस और अर्धसैनिक बलों को सतर्क रहने को कहा गया है. साथ ही अगर जरूरत महसूस हुई तो केंद्र सरकार अन्य कड़े कदम उठाने से भी नहीं चूकेगी. हमारा मकसद हर हाल में शांति कायम करना है.’

बतादें दिल्ली में हुई हिंसक घटना में अब तक एक हेड कॉन्स्टेबल समेत 4 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 66 लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए जीटीबी और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *