अहमदाबाद एयरपोर्ट पर मोदी करेंगे US राष्ट्रपति का स्वागत, ‘नमस्ते ट्रंप’ कहने को तैयार भारत

0

 
अहमदाबाद 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज दो दिवसीय भारत दौरे पर पहुंच रहे हैं. बतौर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ये पहला दौरा है ऐसे में भारत में उनके स्वागत के लिए काफी तैयारियां की गई हैं. सुबह 11.40 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी पत्नी मेलानिया के साथ गुजरात के अहमदाबाद पहुंचेंगे, जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे. दोनों नेता आज अहमदाबाद में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यक्रम…

अपने 36 घंटे के दौरे के लिए डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी, बेटी, दामाद और एक बड़ी टीम के साथ भारत पहुंच रहे हैं. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप भारत में तीन शहरों का दौरा करेंगे. उनका दौरा अहमदाबाद से शुरू होगा और फिर शाम को वो आगरा पहुंचेंगे, जहां पर वो ताजमहल का दीदार करेंगे.

सुबह 11.40 बजे: डोनाल्ड ट्रंप का विमान अहमदाबाद पहुंचेगा.

दोपहर 12.00 बजे: एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, डोनाल्ड ट्रंप का रोड शो शुरू होगा.

दोपहर 12.20 बजे: दोनों नेता साबरमती आश्रम पहुंचेंगे, जहां पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे.

दोपहर 01.10 बजे: दोनों नेता मोटेरा स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां पर नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम होगा.

शाम 03.30 बजे: डोनाल्ड ट्रंप आगरा के लिए रवाना होंगे.

शाम 4.45 बजे: अमेरिकी राष्ट्रपति का विमान आगरा पहुंचेगा.

शाम 5.15 बजे: अमेरिकी राष्ट्रपति, फर्स्ट लेडी ताज महल देखने पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप से पहले दो अमेरिकी राष्ट्रपति कर चुके हैं ताज का दीदार

गुजराती व्यजंनों का स्वाद चखेंगे ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति की मेहमाननवाजी में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी जा रही है. डोनाल्ड जब अहमदाबाद पहुंचेंगे, तो उन्हें गुजराती व्यंजन चखाए जाएंगे. डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप के नाश्ते के लिए फॉर्च्यून सिग्नेचर कुकीज़, नायलॉन खमन, ब्रोकोली और कॉर्न समोसा और दालचीनी एप्पल पाई जैसी डिशों को तैयार किया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति के खाने की जिम्मेदारी मशहूर शेफ सुरेश खन्ना को दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *