उनके बारे में जानिए ये खास बातें , ट्रंप के साथ आ रही हैं बस्‍ती की बेटी रीता बरनवाल

0

 बस्‍ती 
अमरीकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ बस्‍ती के बहादुरपुर गांव की बेटी रीता बरनवाल भी आ रही हैं। रीता अमरीका के परमाणु उर्जा विभाग की प्रमुख हैं। अमरीकी राष्‍ट्रपति के साथ उनके आने की खबर से उनके गांव और बस्‍ती के लोग बहुत खुश हैं। 

रीता के पिता कृष्ण चन्द्र बरनवाल 1968 में पीएचडी करने के लिए अमरीका गए थे। वह चार भाई थे। उन्‍होंने आईआईटी खड़गपुर से टाप किया था। पीएचडी पूरी करने के बाद उन्‍होंने अमरीका में ही बतौर प्रोफेसर अपना कॅरियर शुरू किया। फिर स्‍वदेश लौटे, शादी की और एक बार फिर अमरीका चले गए। इस बार अपनी पत्‍नी के साथ। उनकी तीन बेटियां हुईं। रीता ने एमआईटी से पदार्थ विज्ञान और अभिांत्रिकी में बीए करने के बाद मिशिगन यूनिवर्सिटी से पीएचडी की। उन्‍हें अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के प्रस्ताव पर जून 2019 में प्रमाणु ऊर्जा विभाग के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया। वह राष्ट्रपति ट्रंप के डेलिगेशन के साथ भातर दौरे पर आ रही हैं। 

इस खबर से उनके पिता के गांव बहादुरपुर में जबरदस्‍त खुशी है। उनकी चाची जानकी बरनवाल बार-बार भावुक हो जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारे बड़े देवर कृष्ण चन्द्र बरनवाल हर तीन साल पर घर आते थे। वह अपनी बेटी को भी साथ लाते थे। उन्‍हें अपने गांव से बहुत लगाव था। अमरीका में इतने साल रहे लेकिन जब कभी यहां आते, यहीं के होकर रह जाते। गांव के लोगों से मिलना-जुलना, खाना-पीना सब पहले जैसा ही रखते। उनके आने पर घर पर गांववाले जुटते थे।  खूब हंसी-ठिठोली, गाना-बजाना होता था। बच्‍चे मुझे मां कहते थे। सब एक साथ फोटो खिंचवाते और फिर छुटि़टयां खत्‍म होने पर जब वे लौट जाते तो हम उन तस्‍वीरों को देखकर उन्‍हें याद करते थे। बड़ी होने के बाद रीता और उनकी बहनें पढ़ाई में व्‍यस्‍त हो गईं। उनका गांव आना रुक गया। बाद में  कृष्ण चन्द्र बरवनवाल की तबियत खराब हो गई। कुछ साल पहले उनका निधन हो गया। 

2008 में गांव आई थीं रीता 
गांववालों और परिवार वालों का कहना है कि रीता बरनवाल 2008 में भी गांव आई थीं। इसके बाद फोन पर हुई बातचीत में वह कहती थीं कि जब भी भारत आएंगी तो गांव जरूर आएंगी। अब जब वह अमरीकी राष्‍ट्रपति के साथ भारत आ रही हैं तो गांववालों की चाहत है कि वह अपने गांव भी जरूर आएं। परिवार के सदस्‍यों ने कहा कि यह बहादुरपुर गांव ही नहीं सारे देश के लिए गर्व की बात है कि रीता आज इस मुकाम पर पहुंची हैं और वह अमरीकी राष्‍ट्रपति के साथ अपने देश आ रही हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *