बीजेपी ने कहा, दुनिया में बढ़ रहा है भारत का कद तो नाखुश क्यों है कांग्रेस?

0

 

नई दिल्ली
अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत आने से पहले राजनीति भी तेज हो गई है। कांग्रेस ने ट्रंप के स्वागत में अहमदाबाद में एक समिति के जरिए 100 करोड़ रुपये खर्च पर सवाल उठाए हैं तो बीजेपी ने पलटवार करते हुए पूछा कि भारत का कद बढ़ रहा है तो कांग्रेस खुश क्यों नहीं है? बीजेपी ने कहा कि आज जिस तरह के सौदे भारत अमेरिका से कर रहा है वैसा यूपीए सरकार सोच भी नहीं सकती थी। उधर, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने झुग्गियों के सामने दीवार बनाए जाने को लेकर कटाक्ष किया।

प्रियंका गांधी ने पूछा क्या छिपा रही सरकार?
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, 'राष्ट्रपति ट्रंप के आगमन पर 100 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। लेकिन ये पैसा एक समिति के जरिए खर्च हो रहा है। समिति के सदस्यों को पता ही नहीं कि वो उसके सदस्य हैं। क्या देश को ये जानने का हक नहीं कि किस मंत्रालय ने समिति को कितना पैसा दिया? समिति की आड़ में सरकार क्या छिपा रही है?'

'नाखुश क्यों हैं कांग्रेस?'
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की भारत यात्रा को लेकर कांग्रेस के सवालों पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने पूछा कि ट्रंप का दौरा विश्व के सबसे बड़े और पुराने लोकतंत्रों की मुलाकात है, ऐसे में कांग्रेस खुशी क्यों नहीं महसूस करती? बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने मीडिया से कहा, 'वैश्विक स्तर पर भारत का कद बढ़ने से कांग्रेस नाखुश क्यों है? पात्रा ने कहा, 'भारत और अमेरिका के संबंधों में यह मील का पत्थर माने जाने वाला क्षण है और मेरी कांग्रेस को सलाह है कि वह चिंतित होने की बजाए देश की उपलब्धियों पर गर्व करना शुरू करे।' उन्होंने कहा कि जैसा कारोबारी सौदा और रक्षा सौदा आज हम अमेरिका के साथ देख रहे हैं, उन्हें यूपीए के समय हम सोच भी नहीं सकते थे। लेकिन कांग्रेस पार्टी आज आत्म निरीक्षण करने के बजाय सवाल कर रही है।

'क्या 10 जनपथ मनमोहन को कायम करने देता ऐसा रुतबा?'
पात्रा ने कहा, 'आज हिंदुस्तान वाइट हाउस के किसी भी निर्णय में भारत फ्रंट या सेंटर में रहा है। ये हमारे लिए गर्व का विषय है।' पात्रा ने कांग्रेस से सवाल किया कि क्या 10 जनपथ मनमोहन सिंह को वह रुतबा कायम करने देता जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अंतरराष्ट्रीय नेताओं के बीच है? पात्रा ने कहा कि किसी भी राष्ट्र के लिए कुछ ऐसा काल आता है जब हम राजनीतिक दल के रूप में छोटी पहचान को परे रखते हैं और एक राष्ट्र के रूप में सोचते हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि ट्रंप खुद ही कई बार कह चुके हैं कि भारत कड़ी सौदेबाजी करता है और इसलिए कांग्रेस पार्टी को भारत के हितों की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

खर्च करने वाली समिति पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा शुक्रवार को कहा था कि सरकार की तरफ यह दावा किया गया कि जो इंतजाम हो रहा है वह एक ‘नागरिक अभिनंदन समिति’ की तरफ से हो रहा है। यह समिति कौन है? यह कब बनी? इसका पंजीकरण कब हुआ और इसके पास इतना पैसा कहां से आया?' कांग्रेस नेता ने कहा था कि आर्थिक क्षेत्र में सहयोग और व्यापार का वातावरण अनुकूल नहीं है। हम समझते हैं कि यह रिश्ता सिर्फ खरीददारी का नहीं हो सकता। राष्ट्र की संप्रभता, आत्म सम्मान और राष्ट्रहित को ध्यान में रखा जाए। गंभीरता और गहराई होनी चाहिए। यह दौरा सिर्फ तस्वीरें खिंचवाने तक सीमित नहीं होना चाहिए।

क्या है मामला?
ट्रंप की यात्रा को लेकर की जा रही तैयारियों के खर्च पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। सवाल यह है कि अहमदाबाद में तीन घंटे के ट्रंप के कार्यक्रम में 100 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। इस खर्च को वहन कौन कर रहा है? क्या यह खर्च सरकार के हिस्से आएगा या कोई और इसका बोझ उठा रहा है? भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि यह हाई प्रोफाइल पब्लिक इवेंट डॉनल्ड ट्रंप नागरिक अभिवादन समिति की ओर से कराया जा रहा है। इस निजी संस्था के बारे में लोगों को बहुत कम पता है। विपक्ष भी इसी के सहारे सरकार को घेर रहा है।

थरूर का शायराना वार
ट्रंप के रूट पर झुग्गियों के सामने दीवार बनाए जाने को लेकर शशि थरूर ने शायराना अंदाज में कटाक्ष किया। उन्होंने लिखा, इन दिवारों से साफ जाहिर है, वो दिखावे में खूब माहिर है, इस गरीबी से अमीरी का सफर कुछ ही लम्हो में नाप देता है, करता इतना ही है "थरूर" वो बस, सच…दीवारों से ढांप देता है।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *