शरजील इमाम के बाद अब अफजल गुरु पर विवादित बयान, संबित पात्रा ने ट्वीट किया विडियो

0

नई दिल्ली
असम को भारत से अलग करने का बयान देने वाले शरजील इमाम के बाद एक और विवादित विडियो सामने आया है जिसमें नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर का विरोध कर रही एक प्रदर्शनकारी संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को निर्दोष बताते हुए सुप्रीम कोर्ट पर सवाल खड़े कर रही है। यह विडियो भारतीय जनता पार्टी नेता संबित पात्रा ने ट्विटर पर शेयर किया है और कहा जा रहा है कि यह विडियो भी दिल्ली के शाहीन बाग का है। बता दें कि शरजील के विडियो से किनारा करते हुए शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उसने वह भाषण शाहीन बाग में नहीं दिया।

पात्रा ने ताजा विडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, 'अब उस नापाक शरजील इमाम के बाद जरा इस मोहतरमा को भी सुन लीजिए- 'हमें किसी पर भरोसा नहीं है' 'इस सुप्रीम कोर्ट पर भी विश्वास नहीं' अफजल गुरु निर्दोष था, रामजन्मभूमि पर मस्जिद बननी थी। दोस्तों इतने जहर की खेती इन कुछ ही दिनों में तो नहीं हुई होगी??'

विडियो में युवती कह रही है, 'हम सीएए-एनआरसी की वजह से उतरे हैं, सिर्फ उसके खिलाफ नहीं उतरे हैं। हमें एहसास हो रहा है कि हम न सरकार पर भरोसा कर सकते हैं और न सुप्रीम कोर्ट पर। सुप्रीम कोर्ट ने अफजल गुरु को इंडिया की 'कलेक्टिव कॉन्शंस' के लिए फांसा पर चढ़ाया था। आज पता चलता है कि अफजल गुरु का संसद पर हमले में कोई हाथ नहीं था। कोर्ट पहले कहती है कि बाबरी मस्जिद के नीचे कोई मंदिर नहीं था, ताला तोड़ना गलत था, मस्जिद गिराना गलत है और फिर कहती है कि यहां मंदिर बनेगा।'

इससे पहले शाहीन बाग के विरोध प्रदर्शन से जुड़े लोगों ने शनिवार रात ही बयान जारी करके कहा कि उनका कोई लीडर नहीं है और शरजील से उनका कोई संबंध नहीं है। बयान में कहा गया, 'शाहीन बाग के विरोध के लिए कोई ऑर्गनाइजिंग कमिटी नहीं है और न ही कोई लीडर है।' बयान में यह भी बताया गया कि विवादित भाषण शाहीन बाग में नहीं दिया गया है। यह प्रदर्शन महिलाएं कर रही हैं और शरजील का इससे कोई लेना देना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *