सीएए: केंद्र पर बरसे चंद्रशेखर, बोले- अगले 10 दिन में देश में 5,000 और शाहीन बाग होंगे

0

 
नई दिल्ली

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (एनआरसी) को लेकर तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस कड़ी में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद भी बुधवार को सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं को अपना समर्थन देने के लिए दक्षिण दिल्ली में स्थित शाहीन बाग पहुंचे और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश में अगले 10 दिनों में शाहीन बाग की तरह 5,000 और प्रदर्शन स्थल होंगे।

शाहीन बाग में भीड़ को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) ‘काला कानून’ है जो लोगों को धार्मिक आधार पर बांट रहा है। एक महीने से ज्यादा समय से सीएए के खिलाफ धरना दे रही महिलाओं से उन्होंने कहा, ‘मैं इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने वालों को बधाई देना चाहूंगा। यह महज एक राजनीतिक आंदोलन नहीं है। हमें संविधान और देश की एकता को बचाना है।’
 
फैज की नज्म ‘हम देखेंगे’ की भी गूंज
आजाद ने कहा कि हाड़ कंपा देने वाली ठंड भी इन महिलाओं के हौसले को तोड़ नहीं पायी। आजाद के पहुंचने के पहले प्रदर्शनकारी फैज अहमद फैज की नज्म ‘हम देखेंगे’ गा रहे थे। संविधान थामे हुए इस दलित नेता ने कहा, ‘मैं आपसे वादा करता हूं अगले 10 दिनों में देश भर में कम से कम 5,000 और शाहीन बाग होंगे।’
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *