September 29, 2024

नागरिकता कानून और जेएनयू हिंसा पर अब जूही चावला बोलीं

0

नई दिल्ली/मुंबई
जेएनयू में छात्रों के आंदोलन और नागरिकता संशोधन कानून के विरोध हिंसक प्रदर्शनों को लेकर अब मशहूर अभिनेत्री जूही चावला ने भी टिप्पणी की है। उन्होंने एक तरह से हिंसक प्रदर्शनों पर सवाल उठाते हुए कहा कि तीजों को तोड़ने में वक्त नहीं लगता है, लेकिन जोड़ने में समय लगता है। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जेएनयू में छात्रों के आंदोलन में शामिल होने और फिर ऐक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की ओर से उनकी तारीफ किए जाने के बाद जूही चावला की इस टिप्पणी को अहम माना जा रहा है।

बता दें कि जेएनयू में छात्र आंदोलन और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्षी दलों और सरकार के अलावा सिलेब्रिटीज की भी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। हालांकि इसके चलते सिलेब्रिटीज को ट्रोल भी होना पड़ा है। दीपिका के जेएनयू जाने के बाद से ही उन्हें ट्रोल किया जा रहा था। इसी तरह बुधवार को जूही चावला की टिप्पणी के बाद से वह भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं।

जूही चावला ने मुंबई में एक इवेंट में कहा, 'क्या हम रिऐक्ट करने की बजाय जवाब देना शुरू कर सकते हैं? क्या हम पहले यह समझ सकते हैं कि आखिर मसला क्या है, क्यों है और क्यों ऐसा किया गया। पहले समझिए और फिर बोलिए। किसी भी चीज को तोड़ने में कोई वक्त नहीं लगता, लेकिन जोड़ने में लगता है।'

जूही बोलीं, खुद भी सोचें कि हम क्या कर रहे हैं
बीजेपी की ओर से आयोजित इवेंट में उन्होंने कहा, 'हम 125 करोड़ भारतीय हैं। हम सभी को साथ रखना एक बड़ी जिम्मेदारी है। मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि हम हर किसी से जवाब की उम्मीद नहीं कर सकते। हमें खुद के बारे में भी सोचने की जरूरत है कि आखिर हम क्या कर रहे हैं और क्या सोच रहे हैं।'

दीपिका के बाद जूही चावला भी हुईं ट्रोल
जेएनयू जाने के बाद दीपिका पादुकोण को सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया था, जबकि एक वर्ग उनके बचाव में उतर आया था। अब जूही चावला की टिप्पणी को लेकर भी ट्विटर पर उन्हें ट्रेंड किया जा रहा है। ट्विटर पर #JuhiChawla जमकर ट्रेंड कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *