राष्ट्रपति पद के लिए शिवसेना ने शरद पवार का बढ़ाया नाम, बढ़ी हलचल

0

मुंबई

महाराष्ट्र में एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना सरकार बनाने में अहम रोल निभाने वाले शरद पवार को बड़ी जिम्मेदारी देने की पहल शुरू हो गई है। इसकी सबसे पहले कवायद शिवसेना ने की है। शिवसेना नेता संजय राउत ने सोमवार को कहा कि 2022 के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों को एनसीपी प्रमुख शरद पवार के नाम पर विचार करना चाहिए। राउत ने यह भी दावा किया कि 2022 तक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का फैसला करने के लिए 'हमारी तरफ' पर्याप्त संख्या होगी। उनका कहना है कि जल्द ही इस पर योजना बनाई जाएगी।

गौरतलब है कि पवार ने हाल ही में महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार बनाने के लिए शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। राउत ने कहा, 'शरद पवार देश के वरिष्ठ नेता हैं। मुझे लगता है कि 2022 में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव लिए सभी राजनीतिक दलों को उनके नाम पर विचार करना चाहिए।'

'गैर-बीजेपी राज्यों में जाएंगे'

राउत जल्द ही पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, राजस्थान और केरल के मुख्यमंत्रियों से मिलकर पवार की उम्मीदवारी पर बात करेंगे। इसके लिए वह जल्द ही गैर-बीजेपी राज्यों का दौरा करेंगे। उन्होंने बताया है कि पवार से बात करके इसकी विस्तृत योजना बनाई जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इसमें कोई रुकावट नहीं आएगी।

 

 

मुंबई

राजनीति

बिजली-सड़क-पानी

क्राइम

अन्य ख़बरें

ईपेपर

Hi User

लॉग-इन

 

भारत

ब्रीफ

राशिफल

मेट्रो

फोटो मज़ा

Viral अड्डा

मूवी

टेक

लाइफस्टाइल

फोटो धमाल

दुनिया

राज्य

खेल

रेसिपी

NBT शॉप

टीवी

विडियो

भोजपुरी

जोक्स

एजुकेशन

ऑटो

यात्रा

बिज़नस ET

विचार

अन्य

टॉपिक्स

प्रदूषण जांचें

कार्टून

चुनाव

दिल से दिल्ली

मौसम

अपना बाजार

राष्ट्रपति पद के लिए शिवसेना ने शरद पवार का बढ़ाया नाम, बढ़ी हलचल

भाषा | Updated: 06 Jan 2020, 01:47:00 PM

​शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि 2022 के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों को एनसीपी प्रमुख शरद पवार के नाम पर विचार करना चाहिए। पवार के लिए उनकी पार्टी हर तरीके से समर्थन देगी।

 

navbharat timesसंजय राउत ने बढ़ाया शरद पवार का नाम

हाइलाइट्स:

महाराष्ट्र में एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना सरकार बनाने में अहम रोल निभाने वाले शरद पवार को बड़ी जिम्मेदारी देने की पहल शुरू

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि 2022 राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए सभी दलों को शरद पवार के नाम पर विचार करना चाहिए

राउत ने यह भी दावा किया कि 2022 तक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का फैसला करने के लिए 'हमारी तरफ' पर्याप्त संख्या होगी

वक़्त नहीं है? हाइलाइट्स पढ़ने के लिए डाउनलोड ऐप

 

मुंबई

महाराष्ट्र में एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना सरकार बनाने में अहम रोल निभाने वाले शरद पवार को बड़ी जिम्मेदारी देने की पहल शुरू हो गई है। इसकी सबसे पहले कवायद शिवसेना ने की है। शिवसेना नेता संजय राउत ने सोमवार को कहा कि 2022 के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों को एनसीपी प्रमुख शरद पवार के नाम पर विचार करना चाहिए। राउत ने यह भी दावा किया कि 2022 तक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का फैसला करने के लिए 'हमारी तरफ' पर्याप्त संख्या होगी। उनका कहना है कि जल्द ही इस पर योजना बनाई जाएगी।

गौरतलब है कि पवार ने हाल ही में महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार बनाने के लिए शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। राउत ने कहा, 'शरद पवार देश के वरिष्ठ नेता हैं। मुझे लगता है कि 2022 में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव लिए सभी राजनीतिक दलों को उनके नाम पर विचार करना चाहिए।'

'गैर-बीजेपी राज्यों में जाएंगे'

राउत जल्द ही पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, राजस्थान और केरल के मुख्यमंत्रियों से मिलकर पवार की उम्मीदवारी पर बात करेंगे। इसके लिए वह जल्द ही गैर-बीजेपी राज्यों का दौरा करेंगे। उन्होंने बताया है कि पवार से बात करके इसकी विस्तृत योजना बनाई जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इसमें कोई रुकावट नहीं आएगी

 

पवार की वजह से बनी शिवसेना की सरकार

राउत ने बताया, 'पवार साहेब देश के सबसे सीनियर नेता हैं और उनका बहुत सम्मान होगा। उनके प्रशासनिक अनुभव और राजनीतिक कुशाग्रता को देखते हुए उन्हें भारत के संवैधानिक मुखिया बनाया जाना चाहिए।' जानकारों का कहना है कि शिवसेना की सरकार बनवाने में पवार का बड़ा हाथ है। ऐसे में पवार के प्रति राउत की इतनी नैतिक जिम्मेदारी बनती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *