ठंड का कहर : उत्तर प्रदेश के इन शहरों के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ी, लखनऊ में समय बदला

0

 वाराणसी,प्रयागराज,लखनऊ 
उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते ठंड फिर से बढ़ गई है। इसके चलते मैदानी क्षेत्र में भी ठंड बढ़ने लगी है। उत्तर प्रदेश में भी कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर का प्रकोप जारी है। जिसको देखते हुए वाराणसी और प्रयागराज में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। 

ठंड को देखते हुए वाराणसी के जिलाधिकारी ने शहर के 12वीं तक से सारे स्कूलों को 8 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। लेकिन जिन स्कूलों में पूर्व निर्धारित छुट्टियां नहीं है, उनके कर्मचारी एवं अध्यापकों को नियमित तौर पर सुबह 9 बजे से दोपहर तीन बजे तक स्कूल में उपस्थित होना होगा। इसके अलावा प्रयागराज के डीएम ने भी पांचवीं तक के सभी स्कूल मंगलवार तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
 
वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने रविवार को बताया कि लगातार बढ़ी ठंड एवं शीतलहर के कारण 12वीं की कक्षाएं एवं सभी आंगनबाड़ी केंद्र एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालयों आठ जनवरी तक कक्षाएं संचालित नहीं की जाएंगी। हालांकि, इस दौरान किसी भी विद्यालय की प्री-बोर्ड परीक्षाएं एवं प्रयोगात्मक परीक्षाएं पूर्व आयोजित निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी। 
 
उन्होंने बताया कि विद्यालयों के अध्यापकों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि शासन तथा विभाग विद्यालय या संबंधित स्कूलों के प्रबंधक द्वारा सौंपे गए कार्यों को पूरा करने के लिए पूवार्ह्न नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहना होगा।

कौशल राज  शर्मा ने बताया कि यह आदेश प्रदेश के सभी बोर्डों के अलावा संस्कृत बोर्ड, सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्डों द्वारा संचालित स्कूलों पर लागू होगा। गौरतलब है कि इससे पहले चार जनवरी तक स्कूलों में कक्षाएं नहीं संचालित करने के आदेश दिये गए थे।

प्रयागराज में पांचवीं तक के सभी स्कूल मंगलवार तक बंद
प्रयागराज में भी जिला प्रशासन ने मंगलवार (07-01-2020) तक नर्सरी से कक्षा पांच तक के स्कूलों को बंद रखने का निदेर्श दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने रविवार को बताया शीतलहर एवं भीषण ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी के आदेश पर नर्सरी से कक्षा पांच तक के सभी स्कूल सात जनवरी तक बंद रहेंगे।

उन्होंने बताया कि कुशवाहा ने बताया कि इस दौरान शिक्षक और कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहेगे। आदेश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है। आदेश का पालन नहीं करने पर स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कुशवाहा ने बताया कि कक्षा छह से 12 तक के बोर्ड के सभी स्कूल सुबह 9 बजे से शिक्षण कार्य खुले रहेंगे।

लखनऊ में स्कूल टाइमिंग बदले
इसी बीच रविवार को लखनऊ के जिलाधिकारी से ट्वीट कर जानकारी दी कि 6 जनवरी 2020 से जनपद के सभी विद्यालय प्रात: 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संचालित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *